ETV Bharat / state

अवैध शराब गिरोह के सदस्यों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव - mp news

मुरैना में अवैध शराब गिरोह के सदस्यों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर शराब माफिया ने पथराव कर दिया. इस हमले में दो पुलिस के जवान घायल हो गए.

attack on police
पुलिस पर हुआ हमला
author img

By

Published : May 13, 2021, 7:47 AM IST

मुरैना। जिले में पुलिस का खौफ बदमाशों में दिनों दिन कम होता जा रहा है. बदमाश पुलिस टीम पर हमला और फायरिंग करने से बिल्कुल भी नहीं चूकते हैं और पुलिस मौन बन कर बैठ जाती है. जिसका ताजा उदारहण दिमनी थाना क्षेत्र के माता पुरा गांव में देखने को मिला है. जहां पुलिस की एक टीम अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को पकड़ने गई थी. जब पुलिस पार्टी शराब तस्कर रामावतार केवट को पकड़कर थाने ला रही थी. तभी गांव की महिलाओं और ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर हमला कर दिया. जिसमें एएसआई नाथूराम शर्मा सहित दो आरक्षक घायल हो गए. इसके अलावा ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी है. घायलों को इलाज के लिए अम्बाह अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में दिमनी थाना पुलिस ने 16 नामजद सहित 20 दूसरे लोगों पर केस दर्ज कर लिया है.

attack on police
पुलिस पर हुआ हमला

पुलिस पर हमला

बता दें कि मंगलवार को तुत का पुरा गांव में दो पक्षों में गोलाबारी हुई थी. जिसकी विवेचना के लिए दिमनी थाना पुलिस तुत का पुरा गांव जा रही थी. तभी टीम को रास्ते में सूचना मिली कि माता का पुरा गांव में रामअवतार केवट अपनी नाश्ते की दुकान पर अवैध शराब बेच रहा है. इसी सूचना पर पुलिस पार्टी तुत का पुरा न जाते हुए पास में ही माता का पुरा गांव पहुंच गई. पुलिस पार्टी जैसे ही रामअवतार केवट को थाने ले जाने लगी, तभी गांव की महिलाओं सहित पुरुषों ने पुलिस पार्टी पर लाठी, डंडा और पत्थरों से हमला कर दिया. उसके बाद पुलिस अपनी जान बचाकर इधर उधर भागे, लेकिन ग्रामीणों ने एएसआइ नाथूराम शर्मा सहित दो आरक्षकों को पत्थर लाठी से घायल कर दिया. जिसमें एएसआई को गंभीर चोटें आई है, वहीं पथराव से दिमनी थाने का सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. घायल एएसआइ को इलाज के लिए तुरंत अम्बाह अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है.

attack on police
पुलिस पर हुआ हमला

आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, गंभीर रुप से जख्मी हुआ आरक्षक

इन लोगों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

दिमनी थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा की फरियाद पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी रामअवतार केवट,लोकेंद्र केवट,सत्यभान केवट,अशोक केवट, रामखिलाड़ी केवट,रामनाथ केवट, रामप्रकाश केवट,बृजेश केवट,लक्षी केवट,राम अवतार की पत्नी, लोकेंद्र की पत्नी,राम अवतार की मां और अज्ञात चार महिलाओं सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा डालने, शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त करने, पथराव करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इन आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

मुरैना। जिले में पुलिस का खौफ बदमाशों में दिनों दिन कम होता जा रहा है. बदमाश पुलिस टीम पर हमला और फायरिंग करने से बिल्कुल भी नहीं चूकते हैं और पुलिस मौन बन कर बैठ जाती है. जिसका ताजा उदारहण दिमनी थाना क्षेत्र के माता पुरा गांव में देखने को मिला है. जहां पुलिस की एक टीम अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को पकड़ने गई थी. जब पुलिस पार्टी शराब तस्कर रामावतार केवट को पकड़कर थाने ला रही थी. तभी गांव की महिलाओं और ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर हमला कर दिया. जिसमें एएसआई नाथूराम शर्मा सहित दो आरक्षक घायल हो गए. इसके अलावा ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी है. घायलों को इलाज के लिए अम्बाह अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में दिमनी थाना पुलिस ने 16 नामजद सहित 20 दूसरे लोगों पर केस दर्ज कर लिया है.

attack on police
पुलिस पर हुआ हमला

पुलिस पर हमला

बता दें कि मंगलवार को तुत का पुरा गांव में दो पक्षों में गोलाबारी हुई थी. जिसकी विवेचना के लिए दिमनी थाना पुलिस तुत का पुरा गांव जा रही थी. तभी टीम को रास्ते में सूचना मिली कि माता का पुरा गांव में रामअवतार केवट अपनी नाश्ते की दुकान पर अवैध शराब बेच रहा है. इसी सूचना पर पुलिस पार्टी तुत का पुरा न जाते हुए पास में ही माता का पुरा गांव पहुंच गई. पुलिस पार्टी जैसे ही रामअवतार केवट को थाने ले जाने लगी, तभी गांव की महिलाओं सहित पुरुषों ने पुलिस पार्टी पर लाठी, डंडा और पत्थरों से हमला कर दिया. उसके बाद पुलिस अपनी जान बचाकर इधर उधर भागे, लेकिन ग्रामीणों ने एएसआइ नाथूराम शर्मा सहित दो आरक्षकों को पत्थर लाठी से घायल कर दिया. जिसमें एएसआई को गंभीर चोटें आई है, वहीं पथराव से दिमनी थाने का सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. घायल एएसआइ को इलाज के लिए तुरंत अम्बाह अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है.

attack on police
पुलिस पर हुआ हमला

आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, गंभीर रुप से जख्मी हुआ आरक्षक

इन लोगों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

दिमनी थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा की फरियाद पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी रामअवतार केवट,लोकेंद्र केवट,सत्यभान केवट,अशोक केवट, रामखिलाड़ी केवट,रामनाथ केवट, रामप्रकाश केवट,बृजेश केवट,लक्षी केवट,राम अवतार की पत्नी, लोकेंद्र की पत्नी,राम अवतार की मां और अज्ञात चार महिलाओं सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा डालने, शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त करने, पथराव करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इन आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.