ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का बड़ा बयान, विधायक जीतू पटवारी के निलंबन को बताया सही - विधायक जीतू पटवारी का निलंबन सही था

रविवार को मुरैना पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने जीतू पटवारी के निलंबन वाले सवाल पर कहा कि, विधायक जीतू पटवारी का निलंबन मैंने विधानसभा से सही किया था. अगर गलत होता तो उनकी पार्टी उनका साथ देती. इसके अलावा उन्होंने कई मुद्दों पर बात की है.

girish gautam on suspension of mla jeetu patwari
विधायक जीतू पटवारी के निलंबन पर गिरीश गौतम का बयान
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 4:37 PM IST

विधायक जीतू पटवारी के निलंबन पर गिरीश गौतम का बयान

मुरैना। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रविवार को मुरैना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि "हम जो देख रहे हैं विधानसभा हो या लोकसभा, उसे हम शांति का टापू नहीं कह सकते, लेकिन उसे हम बाजार भी नहीं बनने देंगे, जिसमें सिर्फ हो हल्ला हो. विधानसभा सत्र जनता की अपेक्षाओं और उनकी बात रखने के लिए चलाए जाते हैं. मैं हर बार यही प्रयास करता हूं कि सबको अपनी बात रखने का अवसर मिले. ऐसा पहली बार हुआ है कि विधानसभा में 16 घंटे तक बहस कराई गई हो और सभी को बोलने का अवसर दिया गया है."

पहली बार 16 घंटे तक चली बहस: मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना पहुंचे. यहां अधिवक्ता संघ के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वे पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक एवं वित्तीय विकास निगम के अध्यक्ष रघुराज कंसाना के घर पहुंचे. उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि "ऐसा पहली बार हुआ है कि विधानसभा में चौथी बार 16 घंटे तक बहस कराई गई और सभी को बोलने का अवसर दिया गया. सालों पहले इसी सत्र के अंदर 18 घंटे बहस हुई थी, इसमें किसी भी विधायक को नहीं छोड़ा गया थे, जो नया था उसको भी अवसर दिया गया. इसमें उल्टा यह हुआ कि 1:00 बजे के बाद विपक्ष के लोग जो आरोप लगा रहे थे, वे खुद ही चले गए."

MP की राजनीति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

मूल्यांकन जनता करे: जीतू पटवारी के निलंबन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि "सिर्फ एक ही व्यक्ति का निलंबन किया है. विधानसभा में नारेबाजी करना यह सब तो उनके अधिकार में है. उसे तो हम रोक नहीं सकते, लेकिन उसकी मर्यादा बनाए रखने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. अगर पटवारी और उनके शब्द इतने ही अच्छे होते तो उनके पार्टी ने उनका साथ क्यों नहीं दिया. विधानसभा में नरोत्तम मिश्रा के द्वारा नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह की तरफ फेकी गई फाइल के सवालों पर कहा कि उसमें संविधान के विपरीत क्या है जो सज्जन सिंह ने फाड़ा था. वह भी विश्लेषण के लिए विधानसभा कमेटी के लिए भेज दिया है, कमेटी उस पर विश्लेषण करेगी. आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गिरीश गौतम ने कहा कि पार्टी के सदस्य होने के नाते हम आंकलन करेंगे तो यह भी ठीक नहीं है, मूल्यांकन जनता को करना चाहिए. हमने अपना काम कर दिया है."

विधायक जीतू पटवारी के निलंबन पर गिरीश गौतम का बयान

मुरैना। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रविवार को मुरैना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि "हम जो देख रहे हैं विधानसभा हो या लोकसभा, उसे हम शांति का टापू नहीं कह सकते, लेकिन उसे हम बाजार भी नहीं बनने देंगे, जिसमें सिर्फ हो हल्ला हो. विधानसभा सत्र जनता की अपेक्षाओं और उनकी बात रखने के लिए चलाए जाते हैं. मैं हर बार यही प्रयास करता हूं कि सबको अपनी बात रखने का अवसर मिले. ऐसा पहली बार हुआ है कि विधानसभा में 16 घंटे तक बहस कराई गई हो और सभी को बोलने का अवसर दिया गया है."

पहली बार 16 घंटे तक चली बहस: मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना पहुंचे. यहां अधिवक्ता संघ के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वे पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक एवं वित्तीय विकास निगम के अध्यक्ष रघुराज कंसाना के घर पहुंचे. उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि "ऐसा पहली बार हुआ है कि विधानसभा में चौथी बार 16 घंटे तक बहस कराई गई और सभी को बोलने का अवसर दिया गया. सालों पहले इसी सत्र के अंदर 18 घंटे बहस हुई थी, इसमें किसी भी विधायक को नहीं छोड़ा गया थे, जो नया था उसको भी अवसर दिया गया. इसमें उल्टा यह हुआ कि 1:00 बजे के बाद विपक्ष के लोग जो आरोप लगा रहे थे, वे खुद ही चले गए."

MP की राजनीति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

मूल्यांकन जनता करे: जीतू पटवारी के निलंबन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि "सिर्फ एक ही व्यक्ति का निलंबन किया है. विधानसभा में नारेबाजी करना यह सब तो उनके अधिकार में है. उसे तो हम रोक नहीं सकते, लेकिन उसकी मर्यादा बनाए रखने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. अगर पटवारी और उनके शब्द इतने ही अच्छे होते तो उनके पार्टी ने उनका साथ क्यों नहीं दिया. विधानसभा में नरोत्तम मिश्रा के द्वारा नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह की तरफ फेकी गई फाइल के सवालों पर कहा कि उसमें संविधान के विपरीत क्या है जो सज्जन सिंह ने फाड़ा था. वह भी विश्लेषण के लिए विधानसभा कमेटी के लिए भेज दिया है, कमेटी उस पर विश्लेषण करेगी. आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गिरीश गौतम ने कहा कि पार्टी के सदस्य होने के नाते हम आंकलन करेंगे तो यह भी ठीक नहीं है, मूल्यांकन जनता को करना चाहिए. हमने अपना काम कर दिया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.