ETV Bharat / state

Crime Morena MP : हथियारों से लैस दबंगों ने परिजनों से की मारपीट, घर में घुसकर युवती का अपहरण कर ले गए - Morena एसपी ने टीम गठित की

मुरैना जिले के एक गांव में दबगों ने एक परिवार पर हमला कर लूटपाट और तोड़फोड़ की और उनकी बेटी का अपहरण कर ले गए. जब तक ग्रामीण जमा होते हमलावर भाग चुके थे. स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर ग्रामीण इस माममले की शिकायत लेकर एसपी के पांस पहुंचे. एसपी ने कार्रवाई करने के लिए टीम गठित कर दी है. (Armed dabangs beat up family members) (Entered house and kidnapped girl)

Armed dabangs beat up family members
हथियारों से लैस दबंगों ने परिजनों से की मारपीट
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 3:23 PM IST

मुरैना। चम्बल घाटी में पुलिस ने भले ही डकैतों का सफाया कर दिया है, लेकिन दबंगों की दबंगई के कारनामे लगातार सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के सुमावली थाना क्षेत्र स्थित टिकटोली गांव के डगरिया पुरा में सामने आया है. यहां पर कार में सवार होकर आए एक दर्जन से अधिक हथियारबंद दबंगों ने घर मे घुसकर परिजनों की मारपीट करते हुए उनकी बेटी का अपहरण कर लिया. परिजनों का आरोप है कि दबंग 10 तोला सोना और एक लाख नगदी भी लूटकर ले गए है. सुमावली थाने में सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने आधा सैकड़ा ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है.

हथियारों से लैस दबंगों ने परिजनों से की मारपीट

एसपी से मिलकर की फरियाद : मुरैना जिले के सुमावली थाना क्षेत्र की हद में आने वाले टिकटोली गांव के डगरिया पुरा से करीब आधा सैकड़ा से अधिक लोग एसपी कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विगत 10 जुलाई की शाम करीब 6 बजे रंजीत सिंह गुर्जर अपने घर पर ही था. तभी करीब एक दर्जन से अधिक हथियारबंद लोग कार में सवार होकर उसके घर पर आ धमके. इनके नाम यशवीर, पप्पू, भूरा, कल्ली, सुरेश, प्रमोद, बकील, मनोज, महेश, भोपा, करू हैं. ये सभी लोग घुरैया बसई गांव के रहने वाले हैं और उनके सजातीय लोग हैं.

लड़की का अपहरण कर ले गए : दबंगों ने आते ही हथियारों के दम पर डराते-धमकाते हुए उनकी मारपीट शुरू कर दी. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते दबंगों ने उनके घर मे तोड़फोड़ करते हुए 10 तोला वजनी सोने के जेवर तथा एक लाख नगदी लूट ली. लूटपाट करने के बाद दबंग उसकी बेटी को जबरन उठाकर अपने साथ ले गए. जब तक गांव के लोग इकट्ठे हुए, दबंग वहां से भाग गए. परिजनों ने बताया की दबंग लोग लड़की को जबरदस्ती उठा कर ले गए हैं और शादी करने कराने की बात कह रहे थे.

Armed dabangs beat up family members
हथियारों से लैस दबंगों ने परिजनों से की मारपीट

मुरैना में उपद्रवियों के घरों पर चला बुलडोजर, वोटिंग के दौरान मचाया था उत्पात, तहसीलदार और आबकारी अधिकारी पर किया था वार

एसपी ने टीम गठित की : इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने परिजन सुमावली थाने पहुंचे. लेकिन थाना प्रभारी ने उनकी बात नहीं सुनी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक आशुतोष बाग़री ने पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है और सायबर टीम को भी लगाया गया है. (Armed dabangs beat up family members) (Entered house and kidnapped girl)

मुरैना। चम्बल घाटी में पुलिस ने भले ही डकैतों का सफाया कर दिया है, लेकिन दबंगों की दबंगई के कारनामे लगातार सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के सुमावली थाना क्षेत्र स्थित टिकटोली गांव के डगरिया पुरा में सामने आया है. यहां पर कार में सवार होकर आए एक दर्जन से अधिक हथियारबंद दबंगों ने घर मे घुसकर परिजनों की मारपीट करते हुए उनकी बेटी का अपहरण कर लिया. परिजनों का आरोप है कि दबंग 10 तोला सोना और एक लाख नगदी भी लूटकर ले गए है. सुमावली थाने में सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने आधा सैकड़ा ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है.

हथियारों से लैस दबंगों ने परिजनों से की मारपीट

एसपी से मिलकर की फरियाद : मुरैना जिले के सुमावली थाना क्षेत्र की हद में आने वाले टिकटोली गांव के डगरिया पुरा से करीब आधा सैकड़ा से अधिक लोग एसपी कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विगत 10 जुलाई की शाम करीब 6 बजे रंजीत सिंह गुर्जर अपने घर पर ही था. तभी करीब एक दर्जन से अधिक हथियारबंद लोग कार में सवार होकर उसके घर पर आ धमके. इनके नाम यशवीर, पप्पू, भूरा, कल्ली, सुरेश, प्रमोद, बकील, मनोज, महेश, भोपा, करू हैं. ये सभी लोग घुरैया बसई गांव के रहने वाले हैं और उनके सजातीय लोग हैं.

लड़की का अपहरण कर ले गए : दबंगों ने आते ही हथियारों के दम पर डराते-धमकाते हुए उनकी मारपीट शुरू कर दी. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते दबंगों ने उनके घर मे तोड़फोड़ करते हुए 10 तोला वजनी सोने के जेवर तथा एक लाख नगदी लूट ली. लूटपाट करने के बाद दबंग उसकी बेटी को जबरन उठाकर अपने साथ ले गए. जब तक गांव के लोग इकट्ठे हुए, दबंग वहां से भाग गए. परिजनों ने बताया की दबंग लोग लड़की को जबरदस्ती उठा कर ले गए हैं और शादी करने कराने की बात कह रहे थे.

Armed dabangs beat up family members
हथियारों से लैस दबंगों ने परिजनों से की मारपीट

मुरैना में उपद्रवियों के घरों पर चला बुलडोजर, वोटिंग के दौरान मचाया था उत्पात, तहसीलदार और आबकारी अधिकारी पर किया था वार

एसपी ने टीम गठित की : इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने परिजन सुमावली थाने पहुंचे. लेकिन थाना प्रभारी ने उनकी बात नहीं सुनी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक आशुतोष बाग़री ने पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है और सायबर टीम को भी लगाया गया है. (Armed dabangs beat up family members) (Entered house and kidnapped girl)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.