मुरैना। प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 15 अगस्त से पूरे प्रदेश में अंत्योदय समितियों का गठन हो चुका है. अब ये समितियां ग्राम पंचायत स्तर पर विकास के कार्य कराएंगी. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी ग्राम पंचायतों को मिलेगा. मंत्री ने बताया कि प्रदेश में उद्यानिकी मिशन के अंतर्गत 12 और जिलों को अगले महीने तक जोड़ दिया जाएगा. जिसमें मुरैना, शिवपुर, भिंड, दतिया जैसे जिलों को इसका लाभ मिलेगा.
उद्यानिकी मिशन में जोड़ेंगे 12 जिले
प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुसार उद्यानिकी मिशन में पहले प्रदेश के 40 जिलों को जोड़ा गया था. जिसमें अब बाकी बचे 12 जिलों को भी जोड़ने का काम शुरू हो चुका है. अगले महीने तक मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया और शिवपुरी सहित अन्य जिले जुड़ जाएंगे. इससे पूरे मध्य प्रदेश के किसानों को इसका लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री खेती को लाभ का धंधा बनाना चाहते हैं. उसमें यह एक बहुत बड़ा कदम होगा. स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम पंचायतों में अंत्योदय समितियों के गठन का काम भी पूरा हो चुका है. जिससे अब ग्राम पंचायतों में केंद्र और राज्य सरकार की सभी विकास कार्यों का काम इन समितियों के द्वारा कराया जाएगा. मुरैना जिले की 478 ग्राम पंचायतों में अंत्योदय समिति गठित हो चुकी है.