ETV Bharat / state

मुरैना: गुमशुदा युवक की तलाश में पुलिस नहीं गंभीर, परिजन ने किया हंगामा

लापता युवक के मामले में पुलिस द्वारा संदेही को पूछताछ के बाद छोड़ने पर युवक के परिजनों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया.

Angry relatives surrounded the station road station
नाराज परिजनों ने स्टेशन रोड थाने का किया घेराव
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 8:46 PM IST

मुरैना। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अम्बाह रोड स्थित मुड़ियाखेरा गांव से एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक पिछले 7 दिनों से लापता है. मामले में स्टेशन रोड थाने में गुमशुदगी भी दर्ज है, लापता युवक का सुराग पुलिस तो नहीं लगा पाई, लेकिन उसके परिजन को कोई सुराग मिला है, जिसके आधार पर परिजन ने दो लोगों पर शक जाहिर किया है, लेकिन पुलिस ने उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया, जिससे परिजन नाराज हो गए और थाने पहुंचकर हंगामा किया और थाने के सामने धरने पर बैठ गए. आधे घंटे हंगामे के बाद सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह पहुंचे और आश्वासन के बाद लापता युवक के परिजन शांत हुए हैं.

आपको बता दें कि स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के मुड़ियाखेरा निवासी भूपेंद्र राजौरिया का बड़ा लड़का शैलेंद्र उर्फ शैलू राजौरिया जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त है. 28 जुलाई से लापता है, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है. इस मामले में परिजनों को कुछ सुराग मिला और फुद्दीपुरा गांव के परसराम कुशवाह पर शंका जाहिर करते हुए पुलिस को जानकारी दी. जिस पर से स्टेशन रोड थाना पुलिस ने परसराम को पकड़कर थाने ले आई. पुलिस ने उससे लापता युवक शैलेन्द्र के बारे में कड़ी पूछताछ की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और पुलिस ने उसे छोड़ दिया. परसराम कुशवाह की छोड़ने की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजनों ने थाने का घेराव किया और थाने के सामने बैठकर हंगामा किया.

मुरैना। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अम्बाह रोड स्थित मुड़ियाखेरा गांव से एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक पिछले 7 दिनों से लापता है. मामले में स्टेशन रोड थाने में गुमशुदगी भी दर्ज है, लापता युवक का सुराग पुलिस तो नहीं लगा पाई, लेकिन उसके परिजन को कोई सुराग मिला है, जिसके आधार पर परिजन ने दो लोगों पर शक जाहिर किया है, लेकिन पुलिस ने उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया, जिससे परिजन नाराज हो गए और थाने पहुंचकर हंगामा किया और थाने के सामने धरने पर बैठ गए. आधे घंटे हंगामे के बाद सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह पहुंचे और आश्वासन के बाद लापता युवक के परिजन शांत हुए हैं.

आपको बता दें कि स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के मुड़ियाखेरा निवासी भूपेंद्र राजौरिया का बड़ा लड़का शैलेंद्र उर्फ शैलू राजौरिया जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त है. 28 जुलाई से लापता है, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है. इस मामले में परिजनों को कुछ सुराग मिला और फुद्दीपुरा गांव के परसराम कुशवाह पर शंका जाहिर करते हुए पुलिस को जानकारी दी. जिस पर से स्टेशन रोड थाना पुलिस ने परसराम को पकड़कर थाने ले आई. पुलिस ने उससे लापता युवक शैलेन्द्र के बारे में कड़ी पूछताछ की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और पुलिस ने उसे छोड़ दिया. परसराम कुशवाह की छोड़ने की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजनों ने थाने का घेराव किया और थाने के सामने बैठकर हंगामा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.