ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन - आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

शहर में सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. वहीं रैली निकालकर समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की.

Anganwadi worker
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 11:58 PM IST

मुरैना। सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. कार्यकर्ताओं ने अपनी लंबित मांगों को लेकर पहले धरना प्रदर्शन दिया. इसके साथ ही रैली निकालकर जिला परियोजना अधिकारी को भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्याओं का निराकरण करने की मांग की.

भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी ने विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान की गई चुनाव ड्यूटी का मानदेय नहीं मिलने को लेकर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. वहीं नेहरू पार्क में एकत्रित होकर प्रशासन से निर्वाचन ड्यूटी का निर्धारित मानदेय भुगतान करने पर चर्चा की. इसके बाद रैली निकालकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुराना कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जहां जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं कलेक्टर मुरैना से निर्वाचन ड्यूटी करने का निर्धारित मानदेय तत्काल भुगतान कराने की मांग की.

सभी ने शासन के निर्देशों के अनुसार निर्वाचन कार्य में सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन किया. चुनाव ड्यूटी भी उन्होंने अपने कार्यस्थल के अलावा 20 किलोमीटर से 40 किलोमीटर दूरी तक नियत स्थान पर पहुंचकर की. इस दौरान विभिन्न श्रेणी के अन्य कर्मचारियों द्वारा भी निर्वाचन ड्यूटी की जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर द्वारा आयोग के मापदंड से निर्धारित मानदेय का भुगतान कर दिया गया था, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता आदि को निर्वाचन ड्यूटी का निर्धारित मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है. जिसे तत्काल भुगतान करने की मांग कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर की.

मुरैना। सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने अपनी समस्याओं को लेकर जिला परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. कार्यकर्ताओं ने अपनी लंबित मांगों को लेकर पहले धरना प्रदर्शन दिया. इसके साथ ही रैली निकालकर जिला परियोजना अधिकारी को भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्याओं का निराकरण करने की मांग की.

भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी ने विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान की गई चुनाव ड्यूटी का मानदेय नहीं मिलने को लेकर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. वहीं नेहरू पार्क में एकत्रित होकर प्रशासन से निर्वाचन ड्यूटी का निर्धारित मानदेय भुगतान करने पर चर्चा की. इसके बाद रैली निकालकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुराना कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जहां जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं कलेक्टर मुरैना से निर्वाचन ड्यूटी करने का निर्धारित मानदेय तत्काल भुगतान कराने की मांग की.

सभी ने शासन के निर्देशों के अनुसार निर्वाचन कार्य में सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन किया. चुनाव ड्यूटी भी उन्होंने अपने कार्यस्थल के अलावा 20 किलोमीटर से 40 किलोमीटर दूरी तक नियत स्थान पर पहुंचकर की. इस दौरान विभिन्न श्रेणी के अन्य कर्मचारियों द्वारा भी निर्वाचन ड्यूटी की जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर द्वारा आयोग के मापदंड से निर्धारित मानदेय का भुगतान कर दिया गया था, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता आदि को निर्वाचन ड्यूटी का निर्धारित मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है. जिसे तत्काल भुगतान करने की मांग कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.