मुरैना। प्रदेश में बीजेपी उपचुनावों को लेकर कोई भी कोर कसर छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. इसी के चलते बीजेपी ने ग्वालियर में 22 से 24 अगस्त तक बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान का आयोजन किया है. जिसमें 2 दिन मुरैना जिले के लोग सदस्यता अभियान में शामिल होने पहुंचेंगे. पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंषाना की मानें तो मुरैना से बड़ी संख्या में लोग बीजेपी के सदस्यता अभियान में शामिल होने पहुंचेंगे.
इस प्रस्ताव के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे. पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि ये सदस्यता अभियान जिलेवार होता तो और भी बड़ी संख्या में लोग सदस्यता ग्रहण करते, लेकिन ग्वालियर में भी इस आयोजन में बड़ी संख्या में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए लोग तैयारी कर रहे हैं. इस अभियान के बाद चंबल अंचल में कांग्रेसी नेताओं के पास शायद ही कोई कार्यकर्ता बचेगा.