ETV Bharat / state

मुरैना और पोरसा में मिलावटी पनीर फैक्ट्री का खुलासा - मुरैना में मिलावटी पनीर फैक्ट्री

मुरैना सिटी कोतवाली थाना पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की सयुंक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए मुरैना और पोरसा से मिलावटी पनीर बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है, वहीं इसका व्यापार करने वाले व्यापारी के खिलाफ FIR भी की गई है.

Adulterated paneer factory
मिलावटी पनीर फैक्ट्री का खुलासा
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 3:50 AM IST

मुरैना। एंटी माफिया अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मुरैना और पोरसा में छापामार कार्रवाई करते हुए मिलावटी दूध के साथ मिश्रित घोल और अन्य सामान बरामद किया है. मुरैना सिटी कोतवाली थाना पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर के बीचों-बीच संचालित गोविंद डेयरी पर मिलावटी पनीर बनाने का प्लांट पकड़ा है.

मिलावटी पनीर फैक्ट्री का खुलासा

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जब्त किए गए पनीर, दूध सहित अन्य सामग्री के सैंपल लेकर भोपाल लैब भेजा है, वहीं पोरसा में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटी दूध के साथ मिश्रित घोल को टंकियों में भरकर बाजार ले जाते समय पकड़ा, जिसके बाद व्यापारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की सयुंक्त कार्रवाई

मुरैना सिटी कोतवाली थाना पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की सयुंक्त टीम ने गोपीनाथ पुलिया के पास गंगा विशन के बाड़े में संचालित गोविंद कृपा डेयरी पर छापा मार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान टीम ने वहां सपरेटा दूध, डालडा, डिटर्जेंट और अन्य कैमिकलों सेबना नकली पनीर भी मिला.

Adulterated paneer factory
मिलावटी पनीर

यहां एक ड्रम में सपरेटा दूध में वनस्पति रिफाइंड और कई अन्य तरह के घातक कैमिकल मिलाकर गाढ़ा घोल बनाया जा रहा था. पनीर बनाने का ये प्लांट साहिल जैन का बताया जा रहा है, जो सालों से पनीर का कारोबार कर रहा था.

नकली पनीर प्लांट से जब्त किया गया सामान

गोविंद कृपा डेयरी से 500 लीटर सपरेटा दूध, 25 किलो नकली पनीर जब्त किया गया है. वहीं एक ड्रम में 60 लीटर सपरेटा दूध में डालडा रिफाइंड और कई अन्य तरह के घातक कैमिकल मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार करते हुए पकड़ा गया है. इसके साथ ही घोल को तैयार करने वाली मिक्सिंग मशीन, वनस्पति ऑयल के कई टीन, 3 लीटर लिक्विड डिटर्जेंट, 5 लीटर हाइड्रोजन पराक्साइड और अन्य कैमिकल भी जब्त किए हैं.

पोरसा में दूध कारोबारी पर मामला दर्ज

खाद्य सुरक्षा अधिकरी अनिल प्रताप सिंह परिहार ने पोरसा में कार्रवाई करते हुए 15 लीटर मिलावटी दूध और 8 लीटर मिश्रित घोल पकड़ा है. मिलावटी दूध को टंकियों में भरकर ई-रिक्शा के जरिए परिवहन कराया जा रहा था.

Adulterated paneer factory
मिलावटी पनीर फैक्ट्री

जब खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने ई-रिक्शा चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये माल गांधीनगर निवासी संतोष जैन का है. इसके बाद संतोष जैन से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो दूध का कारोबार करता है और प्रतिदिन वो 150 लीटर मिलावटी दूध तैयार कर बाजार में सप्लाई करता है, जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर से पोरसा थाना पुलिस ने संतोष जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मुरैना। एंटी माफिया अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मुरैना और पोरसा में छापामार कार्रवाई करते हुए मिलावटी दूध के साथ मिश्रित घोल और अन्य सामान बरामद किया है. मुरैना सिटी कोतवाली थाना पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर के बीचों-बीच संचालित गोविंद डेयरी पर मिलावटी पनीर बनाने का प्लांट पकड़ा है.

मिलावटी पनीर फैक्ट्री का खुलासा

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जब्त किए गए पनीर, दूध सहित अन्य सामग्री के सैंपल लेकर भोपाल लैब भेजा है, वहीं पोरसा में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटी दूध के साथ मिश्रित घोल को टंकियों में भरकर बाजार ले जाते समय पकड़ा, जिसके बाद व्यापारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की सयुंक्त कार्रवाई

मुरैना सिटी कोतवाली थाना पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की सयुंक्त टीम ने गोपीनाथ पुलिया के पास गंगा विशन के बाड़े में संचालित गोविंद कृपा डेयरी पर छापा मार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान टीम ने वहां सपरेटा दूध, डालडा, डिटर्जेंट और अन्य कैमिकलों सेबना नकली पनीर भी मिला.

Adulterated paneer factory
मिलावटी पनीर

यहां एक ड्रम में सपरेटा दूध में वनस्पति रिफाइंड और कई अन्य तरह के घातक कैमिकल मिलाकर गाढ़ा घोल बनाया जा रहा था. पनीर बनाने का ये प्लांट साहिल जैन का बताया जा रहा है, जो सालों से पनीर का कारोबार कर रहा था.

नकली पनीर प्लांट से जब्त किया गया सामान

गोविंद कृपा डेयरी से 500 लीटर सपरेटा दूध, 25 किलो नकली पनीर जब्त किया गया है. वहीं एक ड्रम में 60 लीटर सपरेटा दूध में डालडा रिफाइंड और कई अन्य तरह के घातक कैमिकल मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार करते हुए पकड़ा गया है. इसके साथ ही घोल को तैयार करने वाली मिक्सिंग मशीन, वनस्पति ऑयल के कई टीन, 3 लीटर लिक्विड डिटर्जेंट, 5 लीटर हाइड्रोजन पराक्साइड और अन्य कैमिकल भी जब्त किए हैं.

पोरसा में दूध कारोबारी पर मामला दर्ज

खाद्य सुरक्षा अधिकरी अनिल प्रताप सिंह परिहार ने पोरसा में कार्रवाई करते हुए 15 लीटर मिलावटी दूध और 8 लीटर मिश्रित घोल पकड़ा है. मिलावटी दूध को टंकियों में भरकर ई-रिक्शा के जरिए परिवहन कराया जा रहा था.

Adulterated paneer factory
मिलावटी पनीर फैक्ट्री

जब खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने ई-रिक्शा चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये माल गांधीनगर निवासी संतोष जैन का है. इसके बाद संतोष जैन से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो दूध का कारोबार करता है और प्रतिदिन वो 150 लीटर मिलावटी दूध तैयार कर बाजार में सप्लाई करता है, जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर से पोरसा थाना पुलिस ने संतोष जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.