मुरैना। मध्यप्रदेश में खाली हुई 22 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना प्रस्तावित है. इनमें मुरैना जिले की 5 और भिंड जिले की 2 विधानसभा सीट शामिल हैं. चंबल संभाग के कमिश्नर रविन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मुरैना में जौरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में निर्वाचित सदस्य की मृत्यु होने और विधानसभा क्षेत्र सुमावली में 5, मुरैना में 6, दिमनी में 7 और अम्बाह में 8 निर्वाचित सदस्यों द्वारा त्याग पत्र दिए जाने से खाली हुए पदों पर उपचुनाव होना प्रस्तावित है.
उपचुनाव की तैयारियां जोरो-शोरो पर हैं. निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2020 को किया जा चुका है. निर्वाचक नामवली की सतत् प्रक्रिया के अनुसार 6, 7, 8 और 8क की कार्रवाई जारी है. मतदाता सूची में निःशक्तजन मतदाताओं का बेंच मार्कड किया जा रहा है. साथ ही मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर भवन परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है.
वहीं अधिक मतदाता होने पर सहायक मतदान केन्द्र की आवश्यकता होने पर राजनीतिक दलों की बैठक कर प्रस्ताव आयोग को भेजने की प्रक्रिया भी जारी है. जौरा विधानसभा क्षेत्र में 295 मतदान केन्द्र हैं. वहीं सुमावली में 294, मुरैना में 322, दिमनी में 262 और अम्बाह में 275 मतदान केन्द्र स्थापित हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश अनुसार ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट के एफएलसी की कार्रवाई की जायेगी. साथ ही विधानसभा उपचुनाव में अधिकारियों के स्थानान्तरण और पद स्थापना से संबंधित जानकारी भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी जा चुकी है.
भिण्ड जिले में मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में 12 और 13 गोहद में निर्वाचित सदस्यों द्वारा त्याग पत्र दिए जाने के चलते पद रिक्त होने पर उपचुनाव होना प्रस्तावित है. मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में 118 और गोहद में 274 मतदान केन्द्र स्थापित हैं.
भिण्ड में निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन भी 7 फरवरी 2020 को किया जा चुका है. निर्वाचक नामावली की सतत् प्रक्रियानुसार वर्तमान में 6, 7, 8 और 8क की कार्रवाई जारी है. मतदाता सूची में निःशक्तजन मतदाताओं को बेंच मार्कड किया जा रहा है. साथ ही मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन का कार्य भी कराया जा रहा है.