मुरैना। एक ओर देश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सभी लोग अपने-अपने स्तर पर इस का मुकाबला कर रहे हैं, लेकिन कई बार लोगों की तो कई बार प्रशासन की लापरवाही के कारण खतरा और भी बढ़ जाता है. ऐसी ही एक लापरवाही सामने आई है मुरैना से, जहां प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन एरिया की गली को आवागमन के लिए खोल दिया, जहां से अब सभी लोग आवागमन करने लगे, जिससे कोरोना के संक्रमण का भय पैदा हो गया है.
जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन कलेक्टर और जिला प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह से गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. मुरैना शहर के वार्ड क्रमांक 33 में कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिला था. उसके बाद पूरे वार्ड को क्वॉरेंटाइन एरिया घोषित कर सील कर दिया गया था, लेकिन प्रशासन की सबसे बड़ी लापरवाही करते हुए कलेक्टर बंगले के बगल से वार्ड क्रमांक 33 के गणेशपुरा गली को खोल दिया.