मुरैना। माता बसैया थाना क्षेत्र के माधवपुरा इलाके का एक वीडियो मंगलवार शाम से ही जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के सामने फायरिंग करते हुए गणतंत्र दिवस मना रहे थे. मौके पर किशनपुर पंचायत की सरपंच भी मौजूद थीं. लेकिन सब ऐसे मशगूल थे कि किसी ने भी कानून का ख्याल नहीं रखा. अब वीडियो जमकर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. पुलिस ने संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी और उनके लाइसेंस निरस्त करने की बात कही है.
सरपंच के सामने उड़ी कानून की धज्जियां
वीडियो में साफ नजर आया कि भारतीय संविधान के रचियता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. इसी दौरान किशनपुर पंचायत की महिला सरपंच कमलेश पाठक और उनके पति बलदाउ पाठक के सामने जमकर कानून की धज्जियां उड़ाई गईं. यहां लोगों ने एक के बाद एक बंदूक से लगातार फायरिंग की.
पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर बाबा साहब के सामने धांय-धांय, छलनी हुआ 'कानून'
हो सकता था हादसा
इस मौके पर वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. ऐसे में फायरिंग के कारण कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. लेकिन इस बात का किसी को जरा भी ख्याल नहीं रहा. न तो सरपंच ने ध्यान दिया और न ही किसी आम जन ने. फायरिंग के दौरान लोग नारेबाजी भी करते रहे.