मुरैना। जिले में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अर्चना परिहार ने बताया कि यात्री बसों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है, जिसमें 5 जनवरी से 8 जनवरी तक 5 लाख 41 हजार 144 रूपये मोटरयान कर वसूला गया है.
बता दें कि लंबे समय से यात्री बसों में ओवरलोड सवारियां ले जाना, समय का पालन न करते हुए निर्धारित समय से अधिक समय तक सवारिया उठाना और अन्य परिवहन के नियमों का पालन नहीं करने पर यह चालानी कार्रवाई की गई. जिसमें चालक परिचालक द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड सहित नियमों का पालन करने पर चालानी कार्रवाई की गई.