मुरैना। सीधी जिले में नहर में बस गिरने से 54 सवारियों की मौत की घटना के बाद मुरैना परिवहन विभाग से लेकर पूरा प्रशासन ओवरलोड बसों पर पैनी नज़र बनाए रखे हुए है. आज मुरैना-ग्वालियर के बॉर्डर पर परिवहन आयुक्त ने बसों की चेकिंग की, तो नहर किनारे के रास्तों पर कलेक्टर और एसपी ने आरटीओ को साथ में लेकर सवारी वाहनों की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान 103 वाहनों को चेक किया गया. जिसमें 14 बसें ओवरलोड मिली. जिनमें से 7 बसों को पकड़कर बानमोर थाने में खड़ा करवा दिया गया है. तो वहीं चार बसों के परमिट निरस्त कर दिए गए हैं. चेकिंग से बचने के लिए भागने का प्रयास करने वाली एक बस और उसके ड्राइवर पर परिवहन विभाग ने एफआईआर दर्ज करवाई है. वहीं चेकिंग के दौरान 103 वाहनों को चेक किया गया है. जिनमें से 54 वाहनों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. जिनसे 2 लाख 27 हजार से अधिक रुपए का राजस्व वसूला है.
32 सीटर बस में 100 से अधिक यात्री, दो बसें ब्लैक लिस्ट, लगा जुर्माना
103 वाहनों को चैक किया गया
नेशनल हाइवे-3 पर मुरैना-ग्वालियर के बॉर्डर पर RTO अर्चना परिहार और RTI सचदेव सिंह सिकरवार ने ओवरलोड सवारियां ले जा रहे वाहनों को चेक करने के लिए चेंकिंग पॉइंट लगाया. जहां परिवहन आयुक्त मुकेश जैन भी पहुंच गए. जहां उन्होंने खुद बसों चेक किया. चेकिंग के दौरान 14 बसों को ओवरलोड सवारियां ले जाते पकड़ा गया, जिनमें क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई पाई गई. वहीं चेकिंग के दौरान एक बस बिना बीमा के मिली तो दो बसें बिना परमिट के पाई गई और दो बसों के ड्राइवर पर लाइसेंस ही नहीं मिला, तो दो बसों पर पोलूशन कार्ड नहीं था. चेंकिंग के दौरान सबसे बड़ी बात ये रही मुरैना से ग्वालियर की ओर आ रही बस क्रमांक एमपी 06 पी 0434 को परिवहन विभाग के कर्मचारी ने रोकना चाहा, तो ड्राइवर ने बस को ना रोकते हुए तेज रफ्तार में भगा ले गया. इसके बाद परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने पीछा करके बस को पकड़ लिया और बानमोर थाने में ड्राइवर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है.
54 वाहनों से 2 लाख 27 हजार वसूले
नेशनल हाईवे-3 पर चेकिंग के दौरान RTO अर्चना परिहार ने चार ओवरलोड बसों के परमिट निरस्त किए हैं. इसके बाद कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन और एसपी सुनील कुमार पांडे के साथ RTO ने चंबल नहर किनारे की सड़कों का जायजा लिया और वाहनों की चेकिंग भी करवाई की. परिवहन विभाग ने बसों सहित छोटे बड़े वाहनों में कुल 103 वाहनों की चेकिंग की गई. जिनमें से 54 वाहनों पर जुर्माने की कार्रवाई की. इन वाहनों से एक लाख 12 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया तो वहीं एक लाख 64 हजार 427 रूपए बकाया रोड टैक्स भी वसूला गया है. कुल मिलाकर 54 वाहनों से परिवहन विभाग ने 2 लाख 27 हजार रुपए की वसूली की गई.