मुरैना। विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कमर कस ली है. सोमवार को विक्रम नगर, संजय कालौनी, तुस्सीपुरा और सुभाष नगर कॉलोनी में बिजली चोरी के लिए डाले गए अवैध तारों को जब्त कर उन्हे जला दिया गया. कार्रवाई के दौरान पता चला कि बिजली खपत का लोड कम दर्शाने के लिए शहर की कई बस्तियों में लोग अवैध हुकिंग कर बिजली चोरी को अंजाम दे रहे थे.
![action on Electricity theft in Morena](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-02-holi-of-electric-cables-pkg-10021_25112019155412_2511f_1574677452_59.jpg)
बिजली कंपनी ने सुभाष नगर, तुलसीपुरा, विक्रम नगर व संजय कॉलोनी क्षेत्र के 150 से अधिक लोगों के घर में हुकिंग के जरिए की जा रही बिजली चोरी को पकड़ा. जिसके बाद लोगों को बिजली कनेक्शन लेने की समझाइश दी गई. साथ ही चेतावनी दी गई कि आगे बिजली चोरी की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, विद्युत वितरण कंपनी का उपभोक्ताओं पर करीब 6.34 करोड़ बिल बकाया है. कंपनी इस बकाया राशि को बसूलने के लिए एक अभियान चला रही है. साथ ही उन लोगों पर भी नजर बनाए हुए हैं, जो बिजली चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.