ETV Bharat / state

Action Against Sand Mafia: चंबल को छलनी करने वालों पर चला हंटर, सवा करोड़ की रेत जब्त - एक करोड़ की रेत जब्त

मुरेना में एक बार फिर रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Action Against Sand Mafia) की गई है. वन विभाग ने पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग की टीम के साथ करीब सवा करोड़ की अवैध रेत जब्त की है. पुलिस अब माफिया के साथ-साथ जमीन मालिकों के खिलाफ भी एक्शन ले रही है.

Action Against Sand Mafia
चंबल को छलनी करने वालों पर चला हंटर
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 7:18 PM IST

मुरैना। रेत माफिया (Sand Mafia) के गढ़ के रूप में कुख्यात मुरैना में पुलिस ने जोरदार कार्रवाई की है. कुछ दिनों पहले रेत माफिया ने SAF के एक जवान को टक्कर मार दी थी. घटना में जवान बाल-बाल बचा था. इसके बाद से ही प्रशासन ने माफिया के खिलाफ सख्त एक्शन (Action Against Sand Mafia) लेने की ठान ली थी. इसी के तहत चंबल राजघाट के भानपुर,जैतपुर गांव में आस-पास करीब सवा करोड़ की रेत पुलिस ने जब्त की है.

Action Against Sand Mafia: सवा करोड़ की रेत जब्त

मुरैना में लगातार तीसरे दिन रेत माफियाओं (Sand Mafia) के खिलाफ प्रशासन का हंटर चला है. वन विभाग ने पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग की टीम के साथ चम्बल राजघाट पुल के पास दबिश दी. दबिश के दौरान सायरन की आवाज सुनते ही माफिया में हड़कंप मच गया. रेत माफिया अपने-अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर भाग गए. चम्बल किनारे जैतपुर और भानपुर गांव के आसपास सरकारी और प्राइवेट जमीन पर रेत के ढेर लगे हुए मिले.

चंबल को छलनी करने वालों पर चला हंटर, सवा करोड़ की रेत जब्त

Action Against Sand Mafia: छलनी हो रही चंबल

राजघाट पुल के आसपास करीब 1 किलोमीटर के दायरे में करीब 4 हजार ट्रॉली से ज्यादा रेत का भंडार मिला. अधिकारी जेसीबी की मदद से डंप रेत को मिट्टी में मिलाने काम कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि ये कार्रवाई लंबे समय तक चलेगी. एएसपी राय सिंह नरवरिया ने बताया कि चम्बल के राजघाट पुल के पास दबिश दी गई है. यहां करीब 4 हजार से ज्यादा ट्रॉली रेत जप्त किया गया है. इस रेत की बाजार में कीमत करीब सवा करोड़ रुपए है. चंबल से रेत निकालना गैर कानूनी (Illegal Sand Mining) है. जिस जगह पर रेत का स्टॉक मिला है, उस जमीन के मालिकों के नाम पता किए जा रहे हैं. फिर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Action Against Sand Mafia: रेत माफिया और जमीन मालिकों की सांठगांठ

एसडीएम संजीव सैन ने बताया कि रेत माफिया के खिलाफ तो एक्शन लिया ही जाएगा, साथ ही उन जमीन मालिकों पर भी कार्रवाई (Action Against Sand Mafia) होगी जिनकी जमीन पर ये रेत डंप किया गया था. प्रशासन का मानना है कि रेत माफिया और इन जमीनों के मालिकों में सांठगांठ है. अभी तक 20 से ज्यादा जमीन मालिकों के नाम सामने आ चुके हैं. इन पर जल्द FIR दर्ज की जाएगी. एसडीएम ने बताया कि फिलहाल किसी बड़े रेत माफिया का नाम सामने नहीं आया है.

वन विभाग की SDO को मिली सुरक्षा, रेत Mafia के खिलाफ की थी कार्रवाई

Action Against Sand Mafia: रेत माफिया पर आखिरी चोट कब होगी

रेत का ये भंडारण बारिश से पहले का है. बारिश शुरु होने से पहले माफिया रेत को यहां डंप कर लेते हैं. फिर इन्हें ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर शहर में बेचने ले जाते हैं. रेत माफ़ियायों के खिलाफ पहले भी कई बात कार्रवाई हुई हैं. लेकिन कुछ दिन बाद रेत माफिया फिर से चंबल को छलनी करने में लग जाते हैं. मुरैना जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र में 4 सितंबर को भी रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Action Against Sand Mafia) हुई थी. चंबल के रिठौना घाट के पास दबिश देकर बीहड़ में अलग-अलग जगहों पर रखा 600 ट्रॉली अवैध रेत जप्त कर उसे नष्ट किया गया था.

मुरैना। रेत माफिया (Sand Mafia) के गढ़ के रूप में कुख्यात मुरैना में पुलिस ने जोरदार कार्रवाई की है. कुछ दिनों पहले रेत माफिया ने SAF के एक जवान को टक्कर मार दी थी. घटना में जवान बाल-बाल बचा था. इसके बाद से ही प्रशासन ने माफिया के खिलाफ सख्त एक्शन (Action Against Sand Mafia) लेने की ठान ली थी. इसी के तहत चंबल राजघाट के भानपुर,जैतपुर गांव में आस-पास करीब सवा करोड़ की रेत पुलिस ने जब्त की है.

Action Against Sand Mafia: सवा करोड़ की रेत जब्त

मुरैना में लगातार तीसरे दिन रेत माफियाओं (Sand Mafia) के खिलाफ प्रशासन का हंटर चला है. वन विभाग ने पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग की टीम के साथ चम्बल राजघाट पुल के पास दबिश दी. दबिश के दौरान सायरन की आवाज सुनते ही माफिया में हड़कंप मच गया. रेत माफिया अपने-अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर भाग गए. चम्बल किनारे जैतपुर और भानपुर गांव के आसपास सरकारी और प्राइवेट जमीन पर रेत के ढेर लगे हुए मिले.

चंबल को छलनी करने वालों पर चला हंटर, सवा करोड़ की रेत जब्त

Action Against Sand Mafia: छलनी हो रही चंबल

राजघाट पुल के आसपास करीब 1 किलोमीटर के दायरे में करीब 4 हजार ट्रॉली से ज्यादा रेत का भंडार मिला. अधिकारी जेसीबी की मदद से डंप रेत को मिट्टी में मिलाने काम कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि ये कार्रवाई लंबे समय तक चलेगी. एएसपी राय सिंह नरवरिया ने बताया कि चम्बल के राजघाट पुल के पास दबिश दी गई है. यहां करीब 4 हजार से ज्यादा ट्रॉली रेत जप्त किया गया है. इस रेत की बाजार में कीमत करीब सवा करोड़ रुपए है. चंबल से रेत निकालना गैर कानूनी (Illegal Sand Mining) है. जिस जगह पर रेत का स्टॉक मिला है, उस जमीन के मालिकों के नाम पता किए जा रहे हैं. फिर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Action Against Sand Mafia: रेत माफिया और जमीन मालिकों की सांठगांठ

एसडीएम संजीव सैन ने बताया कि रेत माफिया के खिलाफ तो एक्शन लिया ही जाएगा, साथ ही उन जमीन मालिकों पर भी कार्रवाई (Action Against Sand Mafia) होगी जिनकी जमीन पर ये रेत डंप किया गया था. प्रशासन का मानना है कि रेत माफिया और इन जमीनों के मालिकों में सांठगांठ है. अभी तक 20 से ज्यादा जमीन मालिकों के नाम सामने आ चुके हैं. इन पर जल्द FIR दर्ज की जाएगी. एसडीएम ने बताया कि फिलहाल किसी बड़े रेत माफिया का नाम सामने नहीं आया है.

वन विभाग की SDO को मिली सुरक्षा, रेत Mafia के खिलाफ की थी कार्रवाई

Action Against Sand Mafia: रेत माफिया पर आखिरी चोट कब होगी

रेत का ये भंडारण बारिश से पहले का है. बारिश शुरु होने से पहले माफिया रेत को यहां डंप कर लेते हैं. फिर इन्हें ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर शहर में बेचने ले जाते हैं. रेत माफ़ियायों के खिलाफ पहले भी कई बात कार्रवाई हुई हैं. लेकिन कुछ दिन बाद रेत माफिया फिर से चंबल को छलनी करने में लग जाते हैं. मुरैना जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र में 4 सितंबर को भी रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Action Against Sand Mafia) हुई थी. चंबल के रिठौना घाट के पास दबिश देकर बीहड़ में अलग-अलग जगहों पर रखा 600 ट्रॉली अवैध रेत जप्त कर उसे नष्ट किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.