मुरैना: एकतरफा मोहब्बत कभी कभी किस कदर हैवानियत पर उतर आती है, इसका ताजा उदाहरण मुरैना जिले के पोरसा कस्बे में देखने को मिला, जहां नाबालिग छात्रा की विशाल नाम के युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी. सरेआम बाजार में हुए इस हत्याकांड के बाद आरोपी फरार हो गया.
गुस्साई भीड ने पुलिस थाने पर जमकर पथराव किया और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बाजार बंद तक कर दिया. वारदात के 48 घंटों के अंदर मुरैना पुलिस ने आरोपी विशाल जाटव और आकाश और दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. पोरसा हत्याकांड के बाद से पुलिस पर दबाब था कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके, जिसके चलते एसपी और एएसपी के नेतृत्व में टीमें बनाई गई और आरोपी की तलाश शुरू की गई.
मुरैना पुलिस को 48 घंटे में सफलता मिली और भिंड रेलवे स्टेशन से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार आरोपी दो साल से छात्रा के पीछे पडा हुआ था, कोचिंग से आते जाते में उसे परेशान करता था जिसकी शिकायत भी उसने की थी. जिससे पता चला कि मामला एकतरफा प्यार का है.