मुरैना। चंबल अंचल का नाम बीहड़ और डकैतों के नाम से भले ही जाना जाता हो पर अब बेटियां देश में चंबल का नाम रोशन कर रही हैं. मुरैना की प्राची गुप्ता को बॉडी बिल्डिंग की नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला है.
9 मार्च को गोवा में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में प्राची हिस्सा लेंगी. इस मौके के लिए प्राची उत्साहित हैं, और वह अपने शहर और अंचल का नाम देश में दुनिया में रोशन करना चाहती हैं.प्राची ने बताया कि प्राची ने 4 साल पहले अपना वेट कम करने के लिए जिम शुरू किया, धीरे-धीरे उसकी रुचि इसमें बड़ी और जब वह मंदसौर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के डेमो के लिए गई तो वहां पर उसका प्रदर्शन देखकर उसका चयन 9 मार्च को गोवा में होने वाले नेशनल प्रतियोगिता के लिए किया गया है.
इस प्रतियोगिता में मौका मिलने से पूरा परिवार खुश है. परिवार भी अपनी लड़की को लड़कों के बराबर मानता है. वह प्राची को पूरा समर्थन देते हैं. प्राची के पिता का कहना है कि आज के जमाने में लड़कियां लड़कों से कम नहीं हैं.