ETV Bharat / state

मुरैना: बॉडी बिल्डिंग की नेशनल प्रतियोगिता में चंबल की बेटी दिखाएगी अपना दम - मुरैना

चंबल अंचल का नाम बीहड़ और डकैतों के नाम से भले ही जाना जाता हो पर अब बेटियां देश में चंबल का नाम रोशन कर रही हैं.

बॉडी बिल्डिंग की नेशनल प्रतियोगिता में चयनित चंबल की बेटी
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 1:43 PM IST

मुरैना। चंबल अंचल का नाम बीहड़ और डकैतों के नाम से भले ही जाना जाता हो पर अब बेटियां देश में चंबल का नाम रोशन कर रही हैं. मुरैना की प्राची गुप्ता को बॉडी बिल्डिंग की नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला है.

बॉडी बिल्डिंग की नेशनल प्रतियोगिता में चयनित चंबल की बेटी

9 मार्च को गोवा में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में प्राची हिस्सा लेंगी. इस मौके के लिए प्राची उत्साहित हैं, और वह अपने शहर और अंचल का नाम देश में दुनिया में रोशन करना चाहती हैं.प्राची ने बताया कि प्राची ने 4 साल पहले अपना वेट कम करने के लिए जिम शुरू किया, धीरे-धीरे उसकी रुचि इसमें बड़ी और जब वह मंदसौर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के डेमो के लिए गई तो वहां पर उसका प्रदर्शन देखकर उसका चयन 9 मार्च को गोवा में होने वाले नेशनल प्रतियोगिता के लिए किया गया है.

body building, national competition,girl
बॉडी बिल्डिंग की नेशनल प्रतियोगिता में चयनित चंबल की बेटी



इस प्रतियोगिता में मौका मिलने से पूरा परिवार खुश है. परिवार भी अपनी लड़की को लड़कों के बराबर मानता है. वह प्राची को पूरा समर्थन देते हैं. प्राची के पिता का कहना है कि आज के जमाने में लड़कियां लड़कों से कम नहीं हैं.

मुरैना। चंबल अंचल का नाम बीहड़ और डकैतों के नाम से भले ही जाना जाता हो पर अब बेटियां देश में चंबल का नाम रोशन कर रही हैं. मुरैना की प्राची गुप्ता को बॉडी बिल्डिंग की नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला है.

बॉडी बिल्डिंग की नेशनल प्रतियोगिता में चयनित चंबल की बेटी

9 मार्च को गोवा में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में प्राची हिस्सा लेंगी. इस मौके के लिए प्राची उत्साहित हैं, और वह अपने शहर और अंचल का नाम देश में दुनिया में रोशन करना चाहती हैं.प्राची ने बताया कि प्राची ने 4 साल पहले अपना वेट कम करने के लिए जिम शुरू किया, धीरे-धीरे उसकी रुचि इसमें बड़ी और जब वह मंदसौर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के डेमो के लिए गई तो वहां पर उसका प्रदर्शन देखकर उसका चयन 9 मार्च को गोवा में होने वाले नेशनल प्रतियोगिता के लिए किया गया है.

body building, national competition,girl
बॉडी बिल्डिंग की नेशनल प्रतियोगिता में चयनित चंबल की बेटी



इस प्रतियोगिता में मौका मिलने से पूरा परिवार खुश है. परिवार भी अपनी लड़की को लड़कों के बराबर मानता है. वह प्राची को पूरा समर्थन देते हैं. प्राची के पिता का कहना है कि आज के जमाने में लड़कियां लड़कों से कम नहीं हैं.

Intro:एंकर - चंबल अंचल का नाम बीहड़ और डकैतों के नाम से भले ही जाना जाता होगा। पर अब चंबल की बेटियां भी देश में चंबल का नाम रोशन कर रही है मुरैना की प्राची गुप्ता को बॉडी बिल्डिंग की नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला है। 9 मार्च को गोवा में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में प्राची हिस्सा लेंगी इस मौके के लिए प्राची उत्साहित है और वह अपने शहर और अंचल का नाम देश में दुनिया में रोशन करना चाहती हैं।

वीओ1 - यह है प्राची गुप्ता जिसने मन में ठानी कि वह अब कुछ ऐसा करेंगे कि उसके परिवार ही नहीं उसका शहर और पूरा प्रदेश उस पर नाच कर सके एक लड़की जिम में कसरत करते हुए तो आपको दिखाई देना आम बात हो चुकी है पर प्राची जब नेशनल स्तर पर बॉडी बिल्डिंग में अपना जौहर दिखाएगी। प्राची ने बताया कि प्राची ने 4 साल पहले अपना वेट कम करने के लिए जिम शुरू की पर धीरे-धीरे उसकी रुचि इसमें बड़ी और जब वह मंदसौर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के डेमो के लिए गई तो वहां पर उसका प्रदर्शन देखकर उसका चयन 9 मार्च को गोवा में होने वाले नेशनल प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्राची को उसके गुरु और परिवार का पूरा सहयोग मिला जिससे वह इस मुकाम तक पहुंच सकी।

बाईट 1 - प्राची गुप्ता - खिलाड़ी


Body:वीओ2 - इस प्रतियोगिता में मौका मिलने से पूरा परिवार भी खुश है परिवार भी अपनी लड़की को लड़कों के बराबर मानती है वह प्राची को पूरा समर्थन देते हैं बात करते-करते प्राची के पिता ओम प्रकाश गुप्ता की आंखों में तो खुशी के आंसू भी छलक आए और कहा अब जमाना बदल रहा है। लड़की अब लड़कों से कम नहीं है।

बाईट 2 - ओम प्रकाश गुप्ता -- प्राची के पिता

वीओ3 - बॉडी बिल्डिंग में लड़कों ने तो बहुत नाम कमाया है पर चंबल की प्राची ने इस खेल में नेशनल तक पहुंच कर पूरे अंचल का नाम रोशन तो किया है ही है साथ ही एक संदेश दिया है कि लड़कियां चाहे तो कुछ भी कर सकती है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.