मुरैना। जिले में पिछले दो दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और लोगों ने राहत की सांस ली है. देर रात आई GRMC की रिपोर्ट में कोरोना के 9 मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1410 हो गई है. इन मरीजों में से जौरा स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉक्टर की पत्नी और कपड़ा व्यापारी का भाई सहित 9 मरीज मिले हैं.
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जबकि पिछले दो दिनों से लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है. GRMC से 755 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें 9 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पॉजिटिव मरीज का कम आंकड़ा देख लोगों ने राहत भरी सांस ली है. वहीं जिले का रिकवरी रेट 80 प्रतिशत पर पहुंच गया है. हर दिन मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा रहे हैं.
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1410 हो गई है, जिसमें से 1128 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं, एक्टिव मरीजों की संख्या 282 है, वहीं 8 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में होम क्वारेंटाइन लोगों की संख्या 103259 है.