ETV Bharat / state

7 अज्ञात बदमाशों ने की दंपति के अपहरण की कोशिश, पति मौके से भागा, नग्न अवस्था में मिला पत्नी का शव - मुरैना में रेप केस

मुरैना में एक दंपति का 7 अज्ञात बदमाशों ने अपहरण करने की कोशिश की. इस दौरान पति मौके से भाग निकला, लेकिन जब वह पुलिस को लेकर पहुंचा, तो उसकी पत्नी का नग्न अवस्था में शव मिला. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

kidnap the couple in morena
7 अज्ञात बदमाशों ने की दंपति के अपहरण की कोशिश
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 6:51 PM IST

मुरैना। पहले तो महिलाएं अकेले बाहर निकलने से डरती थी. लेकिन इस घटना को जानने के बाद शायद वह किसी के साथ भी बाहर जाने से कतराएंगी. दरअसल मुरैना में एक दंपति बसैया वाली माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में अचानक बाइक सवार 7 नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोककर अपहरण करने की कोशिश की. काफी जद्दोजहद के बाद पति जैसे-तैसे बदमाशों के चुंगल से भाग निकला, लेकिन उसकी पत्नी बदमाशों के ही कब्जे में थी. जिसके बाद उसने वह फौरन पुलिस थाने पहुंचे आरोप मामले की शिकायत पुलिस से की. लेकिन जब तक वह पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचता तब तक काफी देर हो चुकी थी.

दरअसल मौके पर महिला का नग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ था. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने महिला के साथ पहले गैंगरेप किया, उसके बाद हत्या कर दी. मृतका के गहने भी गायब थे. पीड़ित पति की शिकायत के बाद पुलिस ने 7 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच भी की जा रही है.

7 अज्ञात बदमाशों ने की दंपति के अपहरण की कोशिश

यह है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि पति अपनी पत्नी को लेकर अम्बाह स्थित रडुआपुर गांव अपने ससुराल गया था. बुधवार शाम करीब 4 बजे ससुराल से लौटते वक्त दोनों बसैया वाली माता मंदिर पर रुके. रात करीब 8 बजे जिगनी गांव की तरफ लौटते वक्त 7 अज्ञात बदमाशों ने बीच सड़क पर दो बाइक खड़ी कर रखी थी. पति ने जब बदमाशों को बाइक हटाने कहा तो वह मारपीट करने लगे. इस दौरान बदमाश बाइक और दंपति को जबरदस्ती कर ले जाने लगे. हालांकि बीच रास्ते में बाइक से कूदकर पति भाग निकला. इसके बाद पीड़ित पति ने सबसे पहले अपने पिता को फोन लगाया, फिर डायर-100 को सूचना दी. जानकारी के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान बदमाश तो नहीं मिले लेकिन नहर किनारे एक खेत मे पत्नी का नग्न अवस्था में शव मिल गया.

नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका

पति पर पुलिस को शक

मामले की जांच की जा रही है. लेकिन पुलिस को सबसे ज्यादा शक मृतका के पति पर ही हो रहा है. मृतका के जेवर गायब होने के सवाल पर पुलिस ने बताया कि पति ने रात के समय ऐसा कुछ नहीं बताया था. वहीं गैंगरेप जैसी शंका पर अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, उसके बाद ही कुछ स्पष्ट होगा. वहीं पीड़ित पति के शरीर पर संघर्ष के दौरान लगे घाव भी ज्यादा नजर नहीं आ रहे हैं. उसके चेहरे पर हल्की खरोचें है, जिसे देखकर लगता है कि किसी महिला के नाखून के निशान है. हालांकि पीड़ित पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने लूट, हत्या, गैंगरेप सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले की तेजी से जांच भी की जा रही है.

मुरैना। पहले तो महिलाएं अकेले बाहर निकलने से डरती थी. लेकिन इस घटना को जानने के बाद शायद वह किसी के साथ भी बाहर जाने से कतराएंगी. दरअसल मुरैना में एक दंपति बसैया वाली माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में अचानक बाइक सवार 7 नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोककर अपहरण करने की कोशिश की. काफी जद्दोजहद के बाद पति जैसे-तैसे बदमाशों के चुंगल से भाग निकला, लेकिन उसकी पत्नी बदमाशों के ही कब्जे में थी. जिसके बाद उसने वह फौरन पुलिस थाने पहुंचे आरोप मामले की शिकायत पुलिस से की. लेकिन जब तक वह पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचता तब तक काफी देर हो चुकी थी.

दरअसल मौके पर महिला का नग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ था. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने महिला के साथ पहले गैंगरेप किया, उसके बाद हत्या कर दी. मृतका के गहने भी गायब थे. पीड़ित पति की शिकायत के बाद पुलिस ने 7 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच भी की जा रही है.

7 अज्ञात बदमाशों ने की दंपति के अपहरण की कोशिश

यह है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि पति अपनी पत्नी को लेकर अम्बाह स्थित रडुआपुर गांव अपने ससुराल गया था. बुधवार शाम करीब 4 बजे ससुराल से लौटते वक्त दोनों बसैया वाली माता मंदिर पर रुके. रात करीब 8 बजे जिगनी गांव की तरफ लौटते वक्त 7 अज्ञात बदमाशों ने बीच सड़क पर दो बाइक खड़ी कर रखी थी. पति ने जब बदमाशों को बाइक हटाने कहा तो वह मारपीट करने लगे. इस दौरान बदमाश बाइक और दंपति को जबरदस्ती कर ले जाने लगे. हालांकि बीच रास्ते में बाइक से कूदकर पति भाग निकला. इसके बाद पीड़ित पति ने सबसे पहले अपने पिता को फोन लगाया, फिर डायर-100 को सूचना दी. जानकारी के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान बदमाश तो नहीं मिले लेकिन नहर किनारे एक खेत मे पत्नी का नग्न अवस्था में शव मिल गया.

नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका

पति पर पुलिस को शक

मामले की जांच की जा रही है. लेकिन पुलिस को सबसे ज्यादा शक मृतका के पति पर ही हो रहा है. मृतका के जेवर गायब होने के सवाल पर पुलिस ने बताया कि पति ने रात के समय ऐसा कुछ नहीं बताया था. वहीं गैंगरेप जैसी शंका पर अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, उसके बाद ही कुछ स्पष्ट होगा. वहीं पीड़ित पति के शरीर पर संघर्ष के दौरान लगे घाव भी ज्यादा नजर नहीं आ रहे हैं. उसके चेहरे पर हल्की खरोचें है, जिसे देखकर लगता है कि किसी महिला के नाखून के निशान है. हालांकि पीड़ित पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने लूट, हत्या, गैंगरेप सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले की तेजी से जांच भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.