दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 की मौत, 6 घायल - मुरैना सड़क हादसा
मुरैना जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे हो गए, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल हो गए.
मुरैना। जिले के नेशनल हाइवे-3 पर दो अलग-अलग सड़क हादसे हो गए, जिसमें 2 की मौत और 6 लोग घायल हो गए. पहला हादसा सरायछौला थाना क्षेत्र में हुआ वहीं दूसरा हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
पहला हादसा
दरअसल पहला हादसा सरायछौला थाना क्षेत्र के जोधा बाबा मंदिर के पास हुआ, जहां स्कॉर्पियो गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी पलट गई. जिससे ग्वालियर डायलिसिस कराने जा रहे किडनी मरीज राजस्थान के बाड़ी बसेड़ी निवासी राकेश बंसल की मौके पर ही मौत हो गई.
बता दें की वाहन राकेश के बेटे ही चला रहे थे, उन्होंने मुरैना जा रहे तीन सवारियों को भी अपनी गाड़ी में बैठा लिया था. इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
दूसरा हादसा
वहीं दूसरी घटना मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-3 पर घिरौना मंदिर के पास की है. जहा तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार जीवाजीगंज निवासी नरेंद्र की मौके पर मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठा दूसरा युवक घायल हो गया.
घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया. फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.