ETV Bharat / state

मुरैना में तीन दिनों में मिले 52 नए कोरोना मरीज, मध्यप्रदेश-राजस्थान बॉर्डर सील

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 8:08 PM IST

मुरैना में पिछले 3 दिनों में 52 नए कोरोना मरीज मिले हैं, प्रशासन ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के बॉर्डर को 10 दिन के लिए सील कर दिया है.

border seal
बॉर्डर सील

मुरैना। जिले में लगातार कोरोना का कहर बढ़ रहा है. पिछले 3 दिनों में जिले में 52 कोरोना मरीज मिले हैं. इनमें नगर निगम आयुक्त, पूर्व बीजेपी विधायक के परिवार के दो लोग और तहसील का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है. मुरैना से सटे राजस्थान के धौलपुर जिले में भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसलिए सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के बॉर्डर को 10 दिन के लिए सील कर दिया है. अब जो भी व्यक्ति राजस्थान से मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में प्रवेश करेगा, उसे जिला प्रशासन की अनुमति लेनी होगी, साथ ही उस व्यक्ति की जांच के बाद ही उसको प्रवेश दिया जाएगा.

प्रियंका दास, कलेक्टर मुरैना

स्वास्थ्य विभाग नगर निगम के सभी कर्मचारी, अधिकारियों के सैंपल ले रहा है. वहीं तहसील कार्यालय के कर्मचारियों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. मुरैना जिला मध्यप्रदेश व राजस्थान की सीमा से सटा हुआ है और इस समय राजस्थान के धौलपुर जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे ही मुरैना जिले में प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दोगुना हो रहा है.

धौलपुर में कर्फ्यू लगे होने की वजह से लोग शादियों की खरीददारी करने मुरैना के बाजार में आ रहे हैं. इस लिहाज से एहतियात के तौर पर प्रशासन ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में ये फैसला लिया है कि राजस्थान बॉर्डर पर बने चंबल पुल के पास हाइवे को 10 दिन के लिए सील कर दिया जाए. दोनों तरफ से आने-जाने वालों को पहले संक्रमित टेस्ट कराने होंगे, बाद में परमिशन पर ही मुरैना की सीमा में प्रवेश कर सकेंगे.

मुरैना। जिले में लगातार कोरोना का कहर बढ़ रहा है. पिछले 3 दिनों में जिले में 52 कोरोना मरीज मिले हैं. इनमें नगर निगम आयुक्त, पूर्व बीजेपी विधायक के परिवार के दो लोग और तहसील का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है. मुरैना से सटे राजस्थान के धौलपुर जिले में भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसलिए सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के बॉर्डर को 10 दिन के लिए सील कर दिया है. अब जो भी व्यक्ति राजस्थान से मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में प्रवेश करेगा, उसे जिला प्रशासन की अनुमति लेनी होगी, साथ ही उस व्यक्ति की जांच के बाद ही उसको प्रवेश दिया जाएगा.

प्रियंका दास, कलेक्टर मुरैना

स्वास्थ्य विभाग नगर निगम के सभी कर्मचारी, अधिकारियों के सैंपल ले रहा है. वहीं तहसील कार्यालय के कर्मचारियों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. मुरैना जिला मध्यप्रदेश व राजस्थान की सीमा से सटा हुआ है और इस समय राजस्थान के धौलपुर जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे ही मुरैना जिले में प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दोगुना हो रहा है.

धौलपुर में कर्फ्यू लगे होने की वजह से लोग शादियों की खरीददारी करने मुरैना के बाजार में आ रहे हैं. इस लिहाज से एहतियात के तौर पर प्रशासन ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में ये फैसला लिया है कि राजस्थान बॉर्डर पर बने चंबल पुल के पास हाइवे को 10 दिन के लिए सील कर दिया जाए. दोनों तरफ से आने-जाने वालों को पहले संक्रमित टेस्ट कराने होंगे, बाद में परमिशन पर ही मुरैना की सीमा में प्रवेश कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.