मुरैना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के दौरान गठित अंतरराज्यीय सीमा और जिले की सीमा पर तैनात एसएसटी और एफएसटी की कार्रवाई लगातार जारी है. टीम ने चेकिंग के दौरान 40 किलो चांदी पकड़ी है.
सुमावली विधानसभा क्षेत्र की चुनावी टीम ने नेशनल हाईवे-3 पर स्थित अल्लाबेली चौकी पर चेकिंग करते समय आगरा की तरफ से आने वाली इंडिका कार से लगभग 40 किलो चांदी पकड़ी है, जिसमें चांदी से बने जेवर और बर्तन भी शामिल हैं.
टीम व्यापारी से पकड़ी चांदी को निर्वाचन कार्यालय ले आई है, जहां उसकी जांच की जा रही है. जांच दल को ऐसी आंशका है कि इन जेवरातों को आने वाले लोकसभा चुनाव में वोटरों के बीच बांटा जा सकता है.बता दें कि अभी आचार संहिता को लगे हुए 3 सप्ताह का समय हुआ है और इस जांच दल की यह चौथी बड़ी कार्रवाई है. इस टीम ने अभी तक चेकिंग में एक बार 9 लाख, दूसरी बार 51 लाख 50 हजार, तीसरी बार 250 किलो चांदी से बने जेवरात और आज 40 किलो चांदी जब्त की है.