ETV Bharat / state

मुरैना में 36 नए मामले आए सामने, प्रशासन ने जारी किए ये जरूरी निर्देश

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 10:45 PM IST

मुरैना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 260 तक पहुंच गया है. शुक्रवार को 36 नए मरीज सामने आए हैं. जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 112 पर पहुंच गई है. लिहाजा जिला प्रशासन ने बाजारों में अनलॉक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Guidelines for social distancing and wearing masks
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के दिए दिशा निर्देश

मुरैना। देश में तीन महीने बाद भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्यप्रदेश के कई जिले कोरोना की जद में हैं. मुरैना में भी कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. खासकर अनलॉक 1.0 होने के बाद यहां मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. लिहाजा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ने लगीं हैं. मुरैना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 260 हो गई है. वहीं जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 112 पर पहुंच गई है. इसलिए जिला प्रशासन ने बाजारों में अनलॉक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं.

मुरैना में 36 नए मामले आए सामने

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन बाजारों में भीड़ को देखते हुए चिंतित है, क्योंकि भीड़ जमा होने से संक्रमण का खतरा कई प्रतिशत तक बढ़ जाता है. जिसके बाद दोनों ही विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ऐसे दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि ज्यादा भीड़ दुकान पर न लगाई जाए. इसके साथ ही दुकानदार सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

बता दें कि मुरैना में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 36 नये मामले सामने आए हैं. जिनमें एक मरीज की मौत हो चुकी है, जबकि 147 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

मुरैना। देश में तीन महीने बाद भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्यप्रदेश के कई जिले कोरोना की जद में हैं. मुरैना में भी कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. खासकर अनलॉक 1.0 होने के बाद यहां मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. लिहाजा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ने लगीं हैं. मुरैना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 260 हो गई है. वहीं जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 112 पर पहुंच गई है. इसलिए जिला प्रशासन ने बाजारों में अनलॉक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं.

मुरैना में 36 नए मामले आए सामने

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन बाजारों में भीड़ को देखते हुए चिंतित है, क्योंकि भीड़ जमा होने से संक्रमण का खतरा कई प्रतिशत तक बढ़ जाता है. जिसके बाद दोनों ही विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ऐसे दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि ज्यादा भीड़ दुकान पर न लगाई जाए. इसके साथ ही दुकानदार सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

बता दें कि मुरैना में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 36 नये मामले सामने आए हैं. जिनमें एक मरीज की मौत हो चुकी है, जबकि 147 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.