ETV Bharat / state

मुरैना में कोरोना का कहर: एक साथ पाए गए 36 पॉजिटिव, 15 दिनों में 539 मरीजों की पुष्टि - Corona patients in Morena

मुरैना जिले में लगातार कोरोना का विस्फोट जारी है, सोमवार रात आई रिपोर्ट में एक साथ 36 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Morena
Morena
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 2:29 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जिले में बढ़ती जा रही है. सोमवार देर रात को 36 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में पिछले 15 दिनों में 539 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें ज्यादातर मरीज व्यापारी वर्ग के लोग हैं, अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 427 पर पहुंच चुकी है.

मुरैना शहर में भी इस समय कोरोना का कोहराम मचा हुआ है, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन काफी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, नए कोरोना पॉजिटिव मरीज में DRDE ग्वालियर में आयी 31 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है, वहीं GRMC से आई रिपोर्ट में 5 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

इन मरीजों में तीन मरीज जौरी रोड, तीन गोटे नगर, पंचायती धर्मशाला के पास 5 सहित तीन अम्बाह के मरीज शामिल हैं, अभी तक जिले में 7 हजार 800 लोगों के सैम्पल की जांच करवाई जा चुकी है और इनमें से 6 हजार 963 की रिपोर्ट आ चुकी है. जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि, किसी भी तरह से इन हालातों पर काबू पाया जा सके.

कोरोना मरीज का पिछले 15 दिनों का आंकड़ा-
22 जून को 23 मरीज
23 जून को 19 मरीज
24 जून को 10 मरीज
25 जून को 35 मरीज
26 जून को 18 मरीज
27 जून को 46 मरीज
28 जून को 24 मरीज
29 जून को 56 मरीज
30 जून को 73 मरीज
01 जुलाई को 56 मरीज
02 जुलाई को 2 मरीज
03 जुलाई को 78 मरीज
04 जुलाई को 35 मरीज
05 जुलाई को 28 मरीज
06 जुलाई को 36 मरीज

अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 718 पर पहुंच चुका है, जिसमें से 291 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 427 है. वहीं 5 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

मुरैना। जिले में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जिले में बढ़ती जा रही है. सोमवार देर रात को 36 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में पिछले 15 दिनों में 539 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें ज्यादातर मरीज व्यापारी वर्ग के लोग हैं, अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 427 पर पहुंच चुकी है.

मुरैना शहर में भी इस समय कोरोना का कोहराम मचा हुआ है, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन काफी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, नए कोरोना पॉजिटिव मरीज में DRDE ग्वालियर में आयी 31 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है, वहीं GRMC से आई रिपोर्ट में 5 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

इन मरीजों में तीन मरीज जौरी रोड, तीन गोटे नगर, पंचायती धर्मशाला के पास 5 सहित तीन अम्बाह के मरीज शामिल हैं, अभी तक जिले में 7 हजार 800 लोगों के सैम्पल की जांच करवाई जा चुकी है और इनमें से 6 हजार 963 की रिपोर्ट आ चुकी है. जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि, किसी भी तरह से इन हालातों पर काबू पाया जा सके.

कोरोना मरीज का पिछले 15 दिनों का आंकड़ा-
22 जून को 23 मरीज
23 जून को 19 मरीज
24 जून को 10 मरीज
25 जून को 35 मरीज
26 जून को 18 मरीज
27 जून को 46 मरीज
28 जून को 24 मरीज
29 जून को 56 मरीज
30 जून को 73 मरीज
01 जुलाई को 56 मरीज
02 जुलाई को 2 मरीज
03 जुलाई को 78 मरीज
04 जुलाई को 35 मरीज
05 जुलाई को 28 मरीज
06 जुलाई को 36 मरीज

अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 718 पर पहुंच चुका है, जिसमें से 291 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 427 है. वहीं 5 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.