मुरैना। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने और चुनावों की तैयारी को लेकर गुरूवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है. बैठक में कोविड-19 के कारण मतदान केंद्रों के सहायक मतदान केंद्र बनाने एवं चुनाव के दौरान संसाधनों में लगने वाले उपक्रमों के रेट तय करने के प्रस्तावों पर चर्चा की गई है. मुरैना जिले में आने वाली 5 विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर 319 नए सहायक मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया जिसे राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया है.
जिले की 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे मतदान केंद्र जहां मतदाताओं की संख्या एक हजार से अधिक है, उन मतदान केंद्रों पर कोविड-19 से बचाव के लिए सहायक मतदान केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए हैं. जिस पर आज राजनीतिक दलों की बैठक में चर्चा की गई और उप निर्वाचन अधिकारी ने जिले की 5 विधानसभा सीटों में एक हजार से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्र 319 चयनित किए जहां सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया है.
उपचुनाव के दौरान होने चुनाव प्रचार प्रसार और संसाधनों संबंधी आय व्यय की रेट निर्धारित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से प्रस्ताव मांगे गए थे, और पूर्व के निर्धारित रेटों के बीच आपसी सहमति के बाद प्रस्ताव तैयार किए गए थे. जिन्हें राज्य निर्वाचन आयोग को भेजने के लिए बैठक में विस्तार से चर्चा हुई.