ETV Bharat / state

महिला SDO की एक और कार्रवाई, अवैध रेत से भरी 3 ट्रॉली, 2 ट्रेक्टर पकड़े - मुरैना वन विभाग एसडीओ श्रद्धा पांढरे

मुरैना में रेत का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई के दौरान रेत से भरी तीन ट्रॉली और दो ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं.

illegal sand in morena
अवैध रेत से भरी 3 ट्रॉली, 2 ट्रेक्टर पकड़े
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 1:55 AM IST

मुरैना। जिले में वन विभाग की टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई के दौरान अवैध रेत से भरी तीन ट्रॉली और दो ट्रैक्टरों को पकड़ा है. वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पांढरे ने मुरैना-अंबाह हाईवे पर गश्त के दौरान गंजरामपुर गांव के पास पहली कार्रवाई की. इस दौरान वन विभाग की टीम को देख रेत माफिया रेत से भरी ट्रॉली छोड़कर भाग गया. आरोपी तो हत्थे नहीं चढ़ा, लेकिन रेत से भरी ट्रॉली जब्त कर ली गई. वहीं दूसरी कार्रवाई बागचीनी थाना क्षेत्र के नोहरावली गांव के पास की गई. यहां चंबल रेत से भरे दो टैक्टर ट्रॉली को पकड़ने में सफलता हासिल की गई. लेकिन मौके से रेत माफिया फरार हो गया. अब वन विभाग ट्रेक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर राजसात की कार्रवाही कर रहा है.

अवैध रेत से भरी 3 ट्रॉली, 2 ट्रेक्टर पकड़े

दो अलग-अलग जगह वन विभाग की कार्रवाई

बता दें, वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पांढरे, SAF जवान और वन विभाग की टीम के साथ गश्त पर निकली थी. गंजरामपुर गांव के पास रेत से भरी मिली ट्रैक्टर ट्रॉली को एसडीओ श्रद्धा पांढरे ने जब्त कर वन विभाग के डिपो में रखवा दिया है. वहीं बागचीनी थाना क्षेत्र में उन रास्ताें पर चेकिंग पाइंट लगाया गया था, जहां से चंबल नदी से अवैध उत्खनन होता है.

महिला SDO पर हमला करने वाले माफियाओं पर FIR दर्ज, 7 नामजद सहित 100 अज्ञात लोगों पर होगी कार्रवाई

इस दौरान नोहरावली गांव के पास अवैध रेत से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखी. आरोपी वन विभाग की टीम को देखकर खेतों की ओर भागने लगे. करीब एक किलोमीटर पीछाकर वन टीम ने दोनों ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को घेर लिया. इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर ने चलती ट्रॉली से ही रेत खाली करने के लिए हाइड्रोलिक प्रेशर उठा दिया. इस कारण ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और सड़क से उतर खेत में रखी बाजरा की करब में जा घुसा. हालांकि विभाग के अधिकारी जब तक पहुंचते उससे पहले आरोपी भाग खड़े हुए.

मुरैना। जिले में वन विभाग की टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई के दौरान अवैध रेत से भरी तीन ट्रॉली और दो ट्रैक्टरों को पकड़ा है. वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पांढरे ने मुरैना-अंबाह हाईवे पर गश्त के दौरान गंजरामपुर गांव के पास पहली कार्रवाई की. इस दौरान वन विभाग की टीम को देख रेत माफिया रेत से भरी ट्रॉली छोड़कर भाग गया. आरोपी तो हत्थे नहीं चढ़ा, लेकिन रेत से भरी ट्रॉली जब्त कर ली गई. वहीं दूसरी कार्रवाई बागचीनी थाना क्षेत्र के नोहरावली गांव के पास की गई. यहां चंबल रेत से भरे दो टैक्टर ट्रॉली को पकड़ने में सफलता हासिल की गई. लेकिन मौके से रेत माफिया फरार हो गया. अब वन विभाग ट्रेक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर राजसात की कार्रवाही कर रहा है.

अवैध रेत से भरी 3 ट्रॉली, 2 ट्रेक्टर पकड़े

दो अलग-अलग जगह वन विभाग की कार्रवाई

बता दें, वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पांढरे, SAF जवान और वन विभाग की टीम के साथ गश्त पर निकली थी. गंजरामपुर गांव के पास रेत से भरी मिली ट्रैक्टर ट्रॉली को एसडीओ श्रद्धा पांढरे ने जब्त कर वन विभाग के डिपो में रखवा दिया है. वहीं बागचीनी थाना क्षेत्र में उन रास्ताें पर चेकिंग पाइंट लगाया गया था, जहां से चंबल नदी से अवैध उत्खनन होता है.

महिला SDO पर हमला करने वाले माफियाओं पर FIR दर्ज, 7 नामजद सहित 100 अज्ञात लोगों पर होगी कार्रवाई

इस दौरान नोहरावली गांव के पास अवैध रेत से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखी. आरोपी वन विभाग की टीम को देखकर खेतों की ओर भागने लगे. करीब एक किलोमीटर पीछाकर वन टीम ने दोनों ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को घेर लिया. इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर ने चलती ट्रॉली से ही रेत खाली करने के लिए हाइड्रोलिक प्रेशर उठा दिया. इस कारण ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और सड़क से उतर खेत में रखी बाजरा की करब में जा घुसा. हालांकि विभाग के अधिकारी जब तक पहुंचते उससे पहले आरोपी भाग खड़े हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.