ETV Bharat / state

मुरैनाः भीषण सड़क हादसे में एक बच्ची सहित 3 की मौत, 20 घायल

मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिरघान गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं 20 लोग घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

author img

By

Published : Apr 6, 2019, 1:24 AM IST

अस्पताल के बाहर की तस्वीर

मुरैना। जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के मिरघान गांंव के पास मजदूरों से भरे ट्रैक्टर की एटीएम कैश लाने वाली गाड़ी से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी के बाद दिमनी विधायक ने जिला अस्पताल पहुंचकर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को लापरवाही के लिए जमकर फटकार लगाई.

इलाज के दौरान का वीडियो

मरने वालों में सूरज नाम का एक शख्स भी है, जिसकी आगामी 21 अप्रैल को शादी होने वाली थी. इस हादसे से दो परिवारों को खुशियां मातम में बदल गईं. खास बात तो ये है कि हादसे के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना दे दी गई थी. लेकिन, एंबुलेंस मौके पर बहुत देरी से पहुंची, जिसको लेकर दिमनी विधायक गिर्राज डंडोतिया जिम्मेदारों को जमकर फटकार भी लगाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरु कर दी है.

मुरैना। जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के मिरघान गांंव के पास मजदूरों से भरे ट्रैक्टर की एटीएम कैश लाने वाली गाड़ी से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी के बाद दिमनी विधायक ने जिला अस्पताल पहुंचकर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को लापरवाही के लिए जमकर फटकार लगाई.

इलाज के दौरान का वीडियो

मरने वालों में सूरज नाम का एक शख्स भी है, जिसकी आगामी 21 अप्रैल को शादी होने वाली थी. इस हादसे से दो परिवारों को खुशियां मातम में बदल गईं. खास बात तो ये है कि हादसे के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना दे दी गई थी. लेकिन, एंबुलेंस मौके पर बहुत देरी से पहुंची, जिसको लेकर दिमनी विधायक गिर्राज डंडोतिया जिम्मेदारों को जमकर फटकार भी लगाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरु कर दी है.

Intro:एंकर - मुरैना जिले में शुक्रवार के दिन एक बड़े हादसे में एक बच्ची सहित 3 लोगों की मौत हो गई।दिमनी थाना क्षेत्र के मिरघान के पास मजदूरों से भरे ट्रैक्टर की एटीएम कैश लाने वाली गाड़ी से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि 3 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल हुए। घटना की जानकारी के बाद काफी देर से 108 गाड़ी पहुंची जिसके चलते लोगों में आक्रोश नजर आया। दिमनी विधायक ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को लापरवाही के लिए जमकर फटकार लगाई। मृतक में सूरज की तो अभी 21 अप्रैल को शादी होना थी। इस हादसे में दो परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।

वीओ1 - अस्पताल में पड़ी यह लाशें गवाह हैं उस दर्दनाक हादसे की जिसमें 3 लोगों को असमय ही काल के गाल में समा गए। हादसे में किसकी गलती थी अभी यह तो जांच का विषय है पर इस हादसे के शिकार 20 से अधिक लोग हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहे हैं। 108 एंबुलेंस के लेट पहुंचने पर दिमनी विधायक गिर्राज डंडोतिया ने जमकर फटकार भी लगाई पर उसका असर होता दिखाई तो नहीं दे रहा है।

बाईट - गिर्राज दंडोतिया -विधायक दिमनी।


Body:वीओ2 - पुलिस की मानें तो सूचना मिलते ही वह पहुंच गए पर ऐसा होता तो शायद मरने वालों की संख्या कम हो सकती थी। हालांकि पुलिस अब घायलों के इलाज और मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

बाईट - मानवेंद्र सिंह - डीएसपी हेडक्वार्टर मुरैना।

वीओ3 - घायलों में गुना से आए वह मजदूर है जो फसल काट कर अपनी रोजी-रोटी चला रहे है। इस हादसे की वजह से घायल मजदूरों की सुध कौन लेगा यह तो भगवान ही जाने। ऊपर से आचार संहिता के चलते इन लोगों की मदद के आसार भी कम नजर आ रहे हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.