मुरैना। मध्यप्रदेश में गुरुवार को 830 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 36,564 हो गई है. वहीं मुरैना जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरूवार को 24 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इन मरीजों में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बलवीर डंडोतिया के बड़े भाई भी शामिल हैं.
वहीं मरीजों में सिंगल बस्ती के दो मरीज, गणेशपुरा के दो मरीज,जीवाजीगंज का एक मरीज, अम्बाह और पोरसा क्षेत्र के 6 मरीज शामिल हैं. जिसके बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1694 पर पहुंच गया है.
वहीं जिले में अब तक एक हजार 548 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 175 पर पहुंच गई है. और अब तक 9 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 1लाख 8 हजार 456 है. अभी तक 1 लाख 78 हजार 975 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है.