ETV Bharat / state

मुरैना जिले में पाए गए 24 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 196

मुरैना जिले में कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल एक्टिव मामलों को संंख्या बढ़कर 196 हो गई है.

morena
morena
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 1:24 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है, मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. ग्वालियर से रविवार रात आई रिपोर्ट में 24 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, पॉजिटिव मरीजों में नगर निगम कर्मचारी व सेना से रिटायर्ड सूबेदार सहित 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि, किसी भी तरह से इन हालातों पर काबू पाया जा सके.

रविवार को DRDE से आयी रिपोर्ट में 19 और GRMC से आयी रिपोर्ट में 5 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है. पॉजिटिव आए मरीजों में सेना का रिटायर्ड सूबेदार, दो मेडिकल स्टोर में काम करने वाले कर्मचारी, जेके टायर फैक्ट्री का कर्मचारी, नगर निगम का कर्मचारी, तीन बड़ोखर के मरीज, एक जौरी रोड, दो दत्तपुरा, एक महावीरपुरा, दो गोपालपुरा, एक मनोहर नगर, 2 इस्लामपुरा, 5 सबलगढ़, एक जौरा, एक बानमौर के मरीज शामिल है.

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं कम पड़ रही हैं. जिसको लेकर कल जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों ने हंगामा भी किया था.

जिले में मिले कोरोना मरीज का पिछले 7 दिनों का आंकड़ा-

22 जून -23 मरीज

23 जून -19 मरीज

24 जून -10 मरीज

25 जून -35 मरीज

26 जून-18 मरीज

27 जून -46 मरीज

28 जून -24 मरीज

अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 348 तक पहुंच गई है, जिसमें से 152 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या196 है. साथ ही संक्रमण से 3 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

मुरैना। जिले में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है, मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. ग्वालियर से रविवार रात आई रिपोर्ट में 24 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, पॉजिटिव मरीजों में नगर निगम कर्मचारी व सेना से रिटायर्ड सूबेदार सहित 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि, किसी भी तरह से इन हालातों पर काबू पाया जा सके.

रविवार को DRDE से आयी रिपोर्ट में 19 और GRMC से आयी रिपोर्ट में 5 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है. पॉजिटिव आए मरीजों में सेना का रिटायर्ड सूबेदार, दो मेडिकल स्टोर में काम करने वाले कर्मचारी, जेके टायर फैक्ट्री का कर्मचारी, नगर निगम का कर्मचारी, तीन बड़ोखर के मरीज, एक जौरी रोड, दो दत्तपुरा, एक महावीरपुरा, दो गोपालपुरा, एक मनोहर नगर, 2 इस्लामपुरा, 5 सबलगढ़, एक जौरा, एक बानमौर के मरीज शामिल है.

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं कम पड़ रही हैं. जिसको लेकर कल जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों ने हंगामा भी किया था.

जिले में मिले कोरोना मरीज का पिछले 7 दिनों का आंकड़ा-

22 जून -23 मरीज

23 जून -19 मरीज

24 जून -10 मरीज

25 जून -35 मरीज

26 जून-18 मरीज

27 जून -46 मरीज

28 जून -24 मरीज

अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 348 तक पहुंच गई है, जिसमें से 152 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या196 है. साथ ही संक्रमण से 3 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.