मुरैना। जिले में रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर 200 के पार पहुंच गया है, जबकि संक्रमण के कारण रविवार देर शाम तक 7 लोगों की मौत दर्ज की गई है. हेल्थ बुलेटिन में कोरोना सैंपल की कुल 815 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमे से 233 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, 24 मरीज ऐसे है जिनकी कोरोना जांच फिर से पॉजिटिव आई है. राहत की बात ये है कि 222 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. फिलहाल, यहां एक्टिव मरीजों का संख्या घटकर 1214 पर आ गई है.
मुरैना में 233 कोरोना मरीज आए सामने
दरअसल, रविवार को जीआरएमसी से प्राप्त 608 सैंपल की रिपोर्ट में से 194 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं, जिला अस्पताल में 39 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन 233 मरीजों मे से 24 मरीज ऐसे है जो पहले से संक्रमित है, इसलिए नए मरीज 209 ही है. बता दें कि सराय छौला थाना प्रभारी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा बड़ा गांव की सरपंच, वन विभाग के एक कर्मचारी, जिला जेल के एक जवान की रिपोर्ट भी पॉजिटव आई है. वहीं रविवार को जिले में हुई 7 लोगों की मौत के बाद अब यहां मौत का आंकड़ा 94 पर पहुंच गया है.
मरीजों को नहीं होगी फ्लोमीटर की कमी, संकटमोचन बनी डॉक्टर की ये जुगाड़
जिले में 1214 पॉजिटिव मरीज
बता दें कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 6 हजार 602 पर पहुंच गया है, जिसमें से 5 हजार 337 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा घटकर 1214 पर पहुंच गया है. वहीं अभी तक 94 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़े अभी भी 51 मौतें बता रहे हैं.