मुरैना। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. बुधवार को GRMC से आई 593 सैम्पलों की रिपोर्ट में 23 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में से मुरैना जिला न्यायालय की विशेष न्यायाधीश उनके पति और बेटी शामिल है.
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1847 पर पहुंच गया है. जिसमें से 1661 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 175 पहुंच गई है. वहीं अब तक 11 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 1,10,372 है. और मुरैना जिले में अभी तक 1 लाख 80 हजार 891 लोगों की थर्मल स्कैनिंग हो चुकी है.
वहीं पूरे मध्यप्रदेश में बुधवार को 870 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 41,604 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 15 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1048 हो गया है. 643 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 31,239 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,317 मरीज एक्टिव हैं.