ETV Bharat / state

मुरैना में कोरोना का कहर जारी, कुल एक्टिव केस 1065 के पार - mp news

मुरैना में लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं. बुधवार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में कुल 203 कोरोना संक्रमित नए मरीज सामने आए हैं. जबकि मरीजों की कुल संख्या जिले में बढ़ कर 1,065 हो गई है.

morena news
मुरैना में कोरोना
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 7:11 AM IST

मुरैना। जिले में कोरोना महामारी का कहर लगातार दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना संक्रमित के नए मरीज 203 आए हैं. कोरोना सैम्पल की कुल 572 रिपोर्ट आई, जिनमें से 203 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 13 मरीज ऐसे हैं जो पहले से ही संक्रमित हैं और उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. अच्छी बात ये है कि 14 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है, अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आकंड़ा 1065 पर पहुंच गया है.

morena news
मुरैना में कोरोना
  • मुरैना में पहली बार 203 मरीज आए सामने

बुधवार को GRMC की रिपोर्ट में अब तक कि सर्वाधिक 152 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन रिपोर्ट में 51 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें सबलगढ़ के दो मजिस्ट्रेट पति-पत्नी, जिला अस्पताल का एक डॉक्टर और एक नर्स, कमिश्नर कॉलोनी में रहने वाला एक शिक्षक उसकी पत्नी और दो बच्चे भी पॉजिटिव निकले हैं.

इसके अलावा जिला जेल में दो कैदी, 5 वीं बटालियन के 4 जवान, पुलिस लाइन के कुछ जवान समेत दूसरी जगहों के लोग पॉजिटिव निकले हैं. वहीं दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, एक मरीज की जिला अस्पताल में और एक जौरा में मौत हुई है. इन दो मौतों को मिलाकर जिले में कोरोना से मौतों का आकंड़ा अब 41 पर पहुंच गया है.

morena news
मुरैना में कोरोना

ग्वालियर के बाद मुरैना में नंबर ने बिगाड़ा टीकाकरण का 'गेम'

  • जिले में 1065 पॉजिटिव मरीज

बुधवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 203 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 4 हजार 650 पर पहुंच गया है, जिसमें से 3 हजार 552 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है, जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1,065 पर पहुंच चुका है.

morena news
मुरैना में कोरोना

जो एक रिकॉर्ड है,इससे पहले कभी भी जिले में कोरोना के इतने एक्टिव केस नहीं रहे हैं. वहीं 41 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है, सरकारी आंकड़े में 33 मौतें हुई हैं.

  • कोरोना संक्रमण का आकंड़ा बढ़ा
तारीख सैम्पल रिपोर्ट संक्रमित मरीज
15 अप्रैल40574
16 अप्रैल49570
17 अप्रैल635 155
18 अप्रैल 545 203
19 अप्रैल 562 196
20 अप्रैल 530 149
21 अप्रैल 572 203

मुरैना। जिले में कोरोना महामारी का कहर लगातार दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना संक्रमित के नए मरीज 203 आए हैं. कोरोना सैम्पल की कुल 572 रिपोर्ट आई, जिनमें से 203 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 13 मरीज ऐसे हैं जो पहले से ही संक्रमित हैं और उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. अच्छी बात ये है कि 14 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है, अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आकंड़ा 1065 पर पहुंच गया है.

morena news
मुरैना में कोरोना
  • मुरैना में पहली बार 203 मरीज आए सामने

बुधवार को GRMC की रिपोर्ट में अब तक कि सर्वाधिक 152 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन रिपोर्ट में 51 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें सबलगढ़ के दो मजिस्ट्रेट पति-पत्नी, जिला अस्पताल का एक डॉक्टर और एक नर्स, कमिश्नर कॉलोनी में रहने वाला एक शिक्षक उसकी पत्नी और दो बच्चे भी पॉजिटिव निकले हैं.

इसके अलावा जिला जेल में दो कैदी, 5 वीं बटालियन के 4 जवान, पुलिस लाइन के कुछ जवान समेत दूसरी जगहों के लोग पॉजिटिव निकले हैं. वहीं दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, एक मरीज की जिला अस्पताल में और एक जौरा में मौत हुई है. इन दो मौतों को मिलाकर जिले में कोरोना से मौतों का आकंड़ा अब 41 पर पहुंच गया है.

morena news
मुरैना में कोरोना

ग्वालियर के बाद मुरैना में नंबर ने बिगाड़ा टीकाकरण का 'गेम'

  • जिले में 1065 पॉजिटिव मरीज

बुधवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 203 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 4 हजार 650 पर पहुंच गया है, जिसमें से 3 हजार 552 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है, जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1,065 पर पहुंच चुका है.

morena news
मुरैना में कोरोना

जो एक रिकॉर्ड है,इससे पहले कभी भी जिले में कोरोना के इतने एक्टिव केस नहीं रहे हैं. वहीं 41 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है, सरकारी आंकड़े में 33 मौतें हुई हैं.

  • कोरोना संक्रमण का आकंड़ा बढ़ा
तारीख सैम्पल रिपोर्ट संक्रमित मरीज
15 अप्रैल40574
16 अप्रैल49570
17 अप्रैल635 155
18 अप्रैल 545 203
19 अप्रैल 562 196
20 अप्रैल 530 149
21 अप्रैल 572 203
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.