मुरैना। दिमनी थाना क्षेत्र में कार से आये बदमाशों ने लोहा व्यापारी राजीव अग्रवाल के साथ मारपीट की और उनके पास रखे ढाई लाख रुपये लेकर फरार हो गए हैं. घटना के बाद घायल अवस्था में व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी राजीव अग्रवाल जो की लोहे का व्यापार करते हैं. वे रविवार को वसूली के लिए अम्बाह गए थे और वहां से करीब रात साढ़े आठ बजे वापस लौट रहे थे. तभी सिहोनिया मोड़ से आगे लक्जरी कार से आए तीन बदमाशों ने फायर करते हुए राजीव अग्रवाल के पास आए और उनके सिर पर जोर से कट्टे का बट मार दिया जिससे व्यापारी घायल हो गया. उसके बाद आरोपियों ने राजीव के पास से नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए, बैग में करीब ढाई लाख रुपये थे.
घटना के बाद राजीव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना मिलते ही एसपी अमित यादव अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.