ETV Bharat / state

स्वास्थ्य अधिकारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हड़कंप, 2 गिरफ्तार - फायरिंग घटना

नगर निगम में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी के मकान पर फायरिंग और फिर पथराव का मामला सामने आया है. फिलहाल, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की घटना
स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की घटना
author img

By

Published : May 15, 2021, 11:57 AM IST

Updated : May 15, 2021, 12:02 PM IST

मुरैना। शहर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि, स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश टेगोर के घर के बाहर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने कट्‌टों से ताबड़तोड़ फायरिंग की और घर पर पथराव किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करने की बात कही है.

स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की घटना

घटना का वीडियो वायरल
दरअसल, स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के उत्तमपुरा में नगर निगम में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश टैगोर का मकान है. इसी इलाके में रहने वाले मनीष वाल्मीकि, मनोज वाल्मीकि बीते दिन अपने साथ आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को लेकर जगदीश टेगोर के घर पहुंच गए. घर के बाहर पहुंचते ही सभी बदमाशों ने अपने-अपने अवैध हथियारों सें फायरिंग करना शुरू कर दिया. सभी लोगों ने तकरीबन 10 से 15 फायर किए और घर के दरवाजों पर बड़े-बड़े पत्थर भी मारने लगे. इस दौरान आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया.

3 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में 3 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीएसपी राजेन्द्र रघुवंशी के अनुसार बूटा जाटव नाम के व्यक्ति ने बाल्मीक समाज के दो लोगों की हत्या की थी,जिसको लेकर विवाद चला आ रहा है. इसी को लेकर कल भी फायरिंग हुई. जिसमें बूटा जाटव और फायरिंग करने वाले आरोपी मनोज वाल्मीक, मनीष वाल्मीक को गिरफ्तार कर लिया है. इनसे अवैध हथियारों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


हत्या का पुराना विवाद

दरअसल, जगदीश टैगोर के घर पर कल हुई फायरिंग का विवाद 10 साल पुराने हत्या से जुड़ा हुआ है. 10 साल पहले उत्तमपुरा में रहने वाले बड़े वाल्मीक और मनोज वाल्मीक के परिवार के दो लोगों की हत्या आरोप जगदीश टेगौर के भतीजे बूटा जाटव सहित अन्य लोगो पर है, जिसको लेकर 2 साल पहले भी दोनों पक्षो में फायरिंग की घटना हुई थी. अब शुक्रवार को वाल्मीक समाज के लोगों ने फिर से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.


कोरोना पॉजिटिव महिला से गैंगरेप, दो गिरफ्तार, एक फरार


बदमाशों में पुलिस का नहीं खौफ
कोरोना कर्फ्यू के दौरान मुरैना में पिछले दिनों हुए 2 समाजो के बीच जातिगत संघर्ष में दिन दहाड़े तबड़तोड़ फायरिंग हुई थी. ऐसे में एक बार फिर कल हुई फायरिंग के वायरल वीडियो को लेकर लोगों में डर का माहौल है. उनका मानना है कि मुरैना में पुलिस का खौफ लोगों के अंदर से खत्म हो चुका है. इसलिए आये दिन फायरिंग की घटना और पुलिस पार्टी पर हमला होने की खबर सामने आ रही है.

मुरैना। शहर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि, स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश टेगोर के घर के बाहर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने कट्‌टों से ताबड़तोड़ फायरिंग की और घर पर पथराव किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करने की बात कही है.

स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की घटना

घटना का वीडियो वायरल
दरअसल, स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के उत्तमपुरा में नगर निगम में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश टैगोर का मकान है. इसी इलाके में रहने वाले मनीष वाल्मीकि, मनोज वाल्मीकि बीते दिन अपने साथ आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को लेकर जगदीश टेगोर के घर पहुंच गए. घर के बाहर पहुंचते ही सभी बदमाशों ने अपने-अपने अवैध हथियारों सें फायरिंग करना शुरू कर दिया. सभी लोगों ने तकरीबन 10 से 15 फायर किए और घर के दरवाजों पर बड़े-बड़े पत्थर भी मारने लगे. इस दौरान आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया.

3 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में 3 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीएसपी राजेन्द्र रघुवंशी के अनुसार बूटा जाटव नाम के व्यक्ति ने बाल्मीक समाज के दो लोगों की हत्या की थी,जिसको लेकर विवाद चला आ रहा है. इसी को लेकर कल भी फायरिंग हुई. जिसमें बूटा जाटव और फायरिंग करने वाले आरोपी मनोज वाल्मीक, मनीष वाल्मीक को गिरफ्तार कर लिया है. इनसे अवैध हथियारों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


हत्या का पुराना विवाद

दरअसल, जगदीश टैगोर के घर पर कल हुई फायरिंग का विवाद 10 साल पुराने हत्या से जुड़ा हुआ है. 10 साल पहले उत्तमपुरा में रहने वाले बड़े वाल्मीक और मनोज वाल्मीक के परिवार के दो लोगों की हत्या आरोप जगदीश टेगौर के भतीजे बूटा जाटव सहित अन्य लोगो पर है, जिसको लेकर 2 साल पहले भी दोनों पक्षो में फायरिंग की घटना हुई थी. अब शुक्रवार को वाल्मीक समाज के लोगों ने फिर से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.


कोरोना पॉजिटिव महिला से गैंगरेप, दो गिरफ्तार, एक फरार


बदमाशों में पुलिस का नहीं खौफ
कोरोना कर्फ्यू के दौरान मुरैना में पिछले दिनों हुए 2 समाजो के बीच जातिगत संघर्ष में दिन दहाड़े तबड़तोड़ फायरिंग हुई थी. ऐसे में एक बार फिर कल हुई फायरिंग के वायरल वीडियो को लेकर लोगों में डर का माहौल है. उनका मानना है कि मुरैना में पुलिस का खौफ लोगों के अंदर से खत्म हो चुका है. इसलिए आये दिन फायरिंग की घटना और पुलिस पार्टी पर हमला होने की खबर सामने आ रही है.

Last Updated : May 15, 2021, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.