मुरैना। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, पिछले 5 महीनों से लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं शनिवार देर रात आई GRMC की रिपोर्ट में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं, इन मरीजों में जौरा जेल में पदस्थ प्रहरी भी शामिल हैं.
वहीं मुरैना शहर के गोपालपुरा में 6 मरीज, न्यू हाउसिंग कॉलोनी में 2 मरीज, सिग्नल बस्ती में 2 मरीज, लक्ष्मी कॉलोनी में 2 मरीज, पुरानी हाउसिंग कॉलोनी में एक मरीज, जौरा रोड एक मरीज, अम्बाह क्षेत्र में 3 मरीज और सबलगढ़ में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन मरीजों के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1769 हो गई है.
बता दें जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1769 है. जिसमें से 1596 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 164 पर पहुंच गई है, वहीं 9 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 109142 है और अभी तक थर्मल स्कैनिंग 1 लाख 79 हजार 661 हो चुकी है.