ETV Bharat / state

जारी है कोरोना का कहर, संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के पार

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. यहां बीते गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, 166 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है.

कोरोना के नए मामले
कोरोना के नए मामले
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 3:14 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. यहां कोरोना संक्रमण के कारण गुरुवार देर शाम तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में कोरोना सैंपल की कुल 555 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 173 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 6 मरीज ऐसे हैं जिनकी कोरोना जांच फिर से पॉजिटिव आई है. राहत की बात ये है कि 176 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. यहां अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आकंड़ा 1359 पर आ गया है.


166 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि

गुरुवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 131 कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन सैम्पलों की रिपोर्ट में से 42 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन 173 मरीजों में से 6 मरीज ऐसे हैं, जो पहले से संक्रमित हैं, इसलिए नए मरीज 166 ही हैं. जिनमें से अम्बाह, पोरसा, खड़ियार, जौरा, कैलारस, सबलगढ, नूराबाद और मुरैना शहर सहित अन्य ग्रामीणों से लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. वहीं गुरुवार नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व प्रबंधक सहित 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इन 9 मौतों को मिलाकर अब जिले में मौत का आंकड़ा 79 पर पहुंच गया है.

जिले में कुल 1359 पॉजिटिव मरीज

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 6 हजार 120 पर पहुंच गया है, जिसमें से 4 हजार 718 मरीज कोरोना को मात देकर घर जा चुके है, जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा घटकर 1359 पर पहुंच गया है. वहीं 79 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है, सरकारी आंकड़े में अभी भी 43 मौतें बताई जा रही हैं.



मुरैना। जिले में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. यहां कोरोना संक्रमण के कारण गुरुवार देर शाम तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में कोरोना सैंपल की कुल 555 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 173 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 6 मरीज ऐसे हैं जिनकी कोरोना जांच फिर से पॉजिटिव आई है. राहत की बात ये है कि 176 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. यहां अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आकंड़ा 1359 पर आ गया है.


166 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि

गुरुवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 131 कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन सैम्पलों की रिपोर्ट में से 42 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन 173 मरीजों में से 6 मरीज ऐसे हैं, जो पहले से संक्रमित हैं, इसलिए नए मरीज 166 ही हैं. जिनमें से अम्बाह, पोरसा, खड़ियार, जौरा, कैलारस, सबलगढ, नूराबाद और मुरैना शहर सहित अन्य ग्रामीणों से लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. वहीं गुरुवार नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व प्रबंधक सहित 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इन 9 मौतों को मिलाकर अब जिले में मौत का आंकड़ा 79 पर पहुंच गया है.

जिले में कुल 1359 पॉजिटिव मरीज

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 6 हजार 120 पर पहुंच गया है, जिसमें से 4 हजार 718 मरीज कोरोना को मात देकर घर जा चुके है, जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा घटकर 1359 पर पहुंच गया है. वहीं 79 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है, सरकारी आंकड़े में अभी भी 43 मौतें बताई जा रही हैं.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.