ETV Bharat / state

जहरीली शराब ने ली 14 की जान, एक साथ निकली नौ अर्थियां

बागचीनी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद सभी का पोस्टमार्टम किया गया, और फिर उनका अंतिम संस्कार किया गया. वहीं जहरीली शराब के चलते हो रही मौतों से पूरे अंचल के लोग शोक में डूबे हुए हैं.

Death caused by drinking poisonous liquor
जहरीली शराब पीने से हुई मौत
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 9:14 PM IST

मुरैना। बागचीनी थाना क्षेत्र के मानपुर पृथ्वी गांव में जहरीली शराब पीने से मौत का जो मंजर फैला है, उससे न केवल गांव वाले बल्कि पूरे अंचल के लोग शोक में डूबे हुए हैं. आज मानपुर पृथ्वी गांव में 6 लोगों का अंतिम संस्कार हुआ तो तीन शवों का अंतिम संस्कार पहावली गांव में हुआ. वहीं एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार बिलियन के पुरा पर किया गया. इस तरह पूरा अंचल शोक संतृप्त देखा गया.

जहरीली शराब पीने से मातम

बता दें कि जहरीली शराब पीने से सोमवार और रविवार की दरमियानी रात केदार जाटव की मौत हो गई थी. लेकिन लोग इसका कारण नहीं समझ पाए. लोगों ने सोमवार सुबह केदार का अंतिम संस्कार कर दिया था. लेकिन जब दोपहर बाद तक धीरे-धीरे शराब पीने वाले लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और उनकी हालत गंभीर होती चली गई. तब सभी को माजरा समझ आया.मानपुर पृथ्वी में आज 6 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. जबकि यहां के ही एक मृत व्यक्ति मुकुट सिंह के घर पर परिजन ना होने के कारण उसका अंतिम संस्कार नहीं हो सका.

पहाड़ी गांव में तीन लोगों का अंतिम संस्कार

सुमावली थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में 3 लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. जिनमें बंटी गुर्जर, जितेंद्र गुर्जर और रामनिवास गुर्जर शामिल हैं. यह तीनों व्यक्ति 3 दिन पूर्व मानपुर पृथ्वी में पशुओं के लिए कुछ सामान खरीदने गए थे. वहीं से सस्ती शराब मिलने के कारण शराब की क्वार्टर भी ले गए. जिस कारण इन तीनों की मौत हुई. वहीं आज पीएम के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. वही एक व्यक्ति बागचीनी थाना क्षेत्र के बिलियन के पुराने वासी अमर सिंह का भी अंतिम संस्कार आज उसके गांव बिलियन के पुराने किया गया. इस तरह अभी तक 11 लोगों के अंतिम संस्कार हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति मुकुट सिंह का परिजनों के घर ना होने के अभाव में अंतिम संस्कार नहीं किया गया.

बताया गया कि मुकुट सिंह के दो भाईयों को पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं मुकुट सिंह की पत्नी के घर पर ना होने के कारण मुकुट सिंह का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है.

मुरैना। बागचीनी थाना क्षेत्र के मानपुर पृथ्वी गांव में जहरीली शराब पीने से मौत का जो मंजर फैला है, उससे न केवल गांव वाले बल्कि पूरे अंचल के लोग शोक में डूबे हुए हैं. आज मानपुर पृथ्वी गांव में 6 लोगों का अंतिम संस्कार हुआ तो तीन शवों का अंतिम संस्कार पहावली गांव में हुआ. वहीं एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार बिलियन के पुरा पर किया गया. इस तरह पूरा अंचल शोक संतृप्त देखा गया.

जहरीली शराब पीने से मातम

बता दें कि जहरीली शराब पीने से सोमवार और रविवार की दरमियानी रात केदार जाटव की मौत हो गई थी. लेकिन लोग इसका कारण नहीं समझ पाए. लोगों ने सोमवार सुबह केदार का अंतिम संस्कार कर दिया था. लेकिन जब दोपहर बाद तक धीरे-धीरे शराब पीने वाले लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और उनकी हालत गंभीर होती चली गई. तब सभी को माजरा समझ आया.मानपुर पृथ्वी में आज 6 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. जबकि यहां के ही एक मृत व्यक्ति मुकुट सिंह के घर पर परिजन ना होने के कारण उसका अंतिम संस्कार नहीं हो सका.

पहाड़ी गांव में तीन लोगों का अंतिम संस्कार

सुमावली थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में 3 लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. जिनमें बंटी गुर्जर, जितेंद्र गुर्जर और रामनिवास गुर्जर शामिल हैं. यह तीनों व्यक्ति 3 दिन पूर्व मानपुर पृथ्वी में पशुओं के लिए कुछ सामान खरीदने गए थे. वहीं से सस्ती शराब मिलने के कारण शराब की क्वार्टर भी ले गए. जिस कारण इन तीनों की मौत हुई. वहीं आज पीएम के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. वही एक व्यक्ति बागचीनी थाना क्षेत्र के बिलियन के पुराने वासी अमर सिंह का भी अंतिम संस्कार आज उसके गांव बिलियन के पुराने किया गया. इस तरह अभी तक 11 लोगों के अंतिम संस्कार हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति मुकुट सिंह का परिजनों के घर ना होने के अभाव में अंतिम संस्कार नहीं किया गया.

बताया गया कि मुकुट सिंह के दो भाईयों को पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं मुकुट सिंह की पत्नी के घर पर ना होने के कारण मुकुट सिंह का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.