ETV Bharat / state

Corona Update: मुरैना में मिले 12 नए पॉजिटिव मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या 254

मुरैना में कोरोना संक्रमण (corona infection) की रफ्तार तेजी से घट रही है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के हेल्थ बुलिटेन (Health Bulletin) में कोरोना सैंपल की कुल 907 रिपोर्ट मिली, जिनमें केवल 12 मरीज पॉजिटिव निकले हैं.

12 new positive patients found in Morena
मुरैना में मिले 12 नए पॉजिटिव मरीज
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 11:21 AM IST

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मरीज फिर से घटने लगे हैं, पिछले दो दिनों से जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम आ रही है. सोमवार देर रात स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन (Health Bulletin) में कोरोना (Corona) सैंपल की कुल 907 रिपोर्ट मिली, जिनमें केवल 12 मरीज पॉजिटिव निकले हैं. वहीं, जिला अस्पताल से 46 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस भेजे गए हैं. सोमवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिले में अब एक्टिव मरीजों का आकंड़ा सोमवार को घटकर 254 पर पहुंच गया है.

मुरैना में 12 पॉजिटिव मरीज आए
सोमवार को GRMC की प्राप्त 233 सैंपलों की रिपोर्ट में से केवल 3 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं, जिला अस्पताल की एंटीजन 674 सैंपलों की रिपोर्ट में केवल 4 और पोर्टल पर 5 मरीज कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, इसलिए कुल मिलाकर नए मरीज 12 ही माने जाएंगे. वहीं, जिले में मौतों का आंकड़ा 139 पर पहुंच गया है.

कोरोना संक्रमण का आकंड़ा फिर घटा

तारीखसैंपल रिपोर्ट संक्रमित मरीज
23 मई 75220
24 मई 83220
25 मई90816
26 मई115627
27 मई119451
28 मई 120783
29 मई 93425
30 मई 89510
31 मई 907 12

जिले में 254 पॉजिटिव मरीज
सोमवार देर रात आई कोरोना (Corona) जांच रिपोर्ट में 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8 हजार 190 हो गया है, जिसमें से 7 हजार 858 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा फिर घटकर 254 पर पहुंच गया है. वहीं, अभी तक 139 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़ों में 78 मौते बता रहे हैं.

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मरीज फिर से घटने लगे हैं, पिछले दो दिनों से जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम आ रही है. सोमवार देर रात स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन (Health Bulletin) में कोरोना (Corona) सैंपल की कुल 907 रिपोर्ट मिली, जिनमें केवल 12 मरीज पॉजिटिव निकले हैं. वहीं, जिला अस्पताल से 46 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस भेजे गए हैं. सोमवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिले में अब एक्टिव मरीजों का आकंड़ा सोमवार को घटकर 254 पर पहुंच गया है.

मुरैना में 12 पॉजिटिव मरीज आए
सोमवार को GRMC की प्राप्त 233 सैंपलों की रिपोर्ट में से केवल 3 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं, जिला अस्पताल की एंटीजन 674 सैंपलों की रिपोर्ट में केवल 4 और पोर्टल पर 5 मरीज कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, इसलिए कुल मिलाकर नए मरीज 12 ही माने जाएंगे. वहीं, जिले में मौतों का आंकड़ा 139 पर पहुंच गया है.

कोरोना संक्रमण का आकंड़ा फिर घटा

तारीखसैंपल रिपोर्ट संक्रमित मरीज
23 मई 75220
24 मई 83220
25 मई90816
26 मई115627
27 मई119451
28 मई 120783
29 मई 93425
30 मई 89510
31 मई 907 12

जिले में 254 पॉजिटिव मरीज
सोमवार देर रात आई कोरोना (Corona) जांच रिपोर्ट में 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8 हजार 190 हो गया है, जिसमें से 7 हजार 858 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा फिर घटकर 254 पर पहुंच गया है. वहीं, अभी तक 139 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़ों में 78 मौते बता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.