मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना और हरिओम शर्मा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. सोमवार शाम आई कोरोना रिपोर्ट में 12 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें पूर्व विधायक भी शामिल हैं. पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना और हरिओम शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. कंषाना ने जनता से अपील की है कि जो भी मेरे संपर्क में रहे हैं, वे सब अपना कोरोना टेस्ट करा लें और क्वारेंटाइन हो जाएं.
इन मरीजों में से SP ऑफिस में पदस्थ आरक्षक, सबलगढ़ के पार्षद की पत्नी-बेटा सहित तीन अन्य भी शामिल हैं. वहीं कैलारस अस्पताल की स्वास्थ्य विभाग की कार्यकर्ता के पिता सहित सात लोग संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा जिला अस्पताल की ट्रू-नट मशीन पर कोरोना संक्रमित जांच के दौरान सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना, हरिओम शर्मा और उनके शिक्षक मित्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल दोनों को नेशनल हाइवे स्थित होटल में आइसोलेट किया गया है.
ये भी पढे़ं- कोरोना के जंग लड़ रहे सीएम शिवराज सिंह की अपील, कहा- मुझसे मिलने न आएं अस्पताल
अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1531 हो गई है, जिसमें से 1366 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं, जबकि 165 मरीज एक्टिव हैं, जिनका इलाज जारी है. वहीं 9 मरीजों की कोरोना की चपेट में आने से मौत भी हो चुकी है. वहीं जिले में होम क्वारेंटाइन लोगों की संख्या 104770 है और जिले भर में अब तक एक लाख 75 हजार 289 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है.