मुरैना। जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है, हर दिन नए मरीज सामने आ रहे हैं. जिससे संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं देर रात आई GRMC की रिपोर्ट में 12 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इन मरीजों में से जिला जेल का कैदी भी पॉजिटिव पाया गया है. लेकिन वो रिहा हो चुका है.
इसके अलावा रेडियो पुलिस का आरक्षक, अम्बाह में रहने वाले शिक्षक की पत्नी, पोरसा का एक युवक पॉजिटिव निकला है. वहीं एंटीजिन टेस्ट की रिपोर्ट में 7 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिन्हें मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2009 पर पहुंच गया है. वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की ग्वालियर में मौत हो गई है.
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2009 तक पहुंच गई है, जिसमें से 1878 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 118 हो गई है और अबतक 13 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 134330 है अभी तक लोगों की थर्मल स्कैनिंग 1 लाख 84 हजार 849 हो चुकी है.