मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. यहां रविवार देर शाम तक कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैंपल की कुल 608 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं, जिनमे से 112 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. रिपोर्ट में 7 मरीज ऐसे है जिनकी कोरोना जांच दोबारा पॉजिटिव आई है. अच्छी खबर ये है कि 144 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर वापस लोट चुके हैं. यहां बीते तीन दिनों से एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घट-बढ़ रहा है. फिलहाल, एक्टिव मरीजों का आकंड़ा घटकर 1161 पर पहुंच गया है.
मुरैना में कोरोना के 112 मरीज आए सामने
दरअसल, रविवार को जीआरएमसी की प्राप्त 283 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 85 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 325 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 27 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन 112 मरीजों में से 7 मरीज ऐसे है जो पहले से संक्रमित हैं, इसलिए नए मरीज 105 ही हैं.
कोरोना के चपेट में बच्चे
बता दें कि कोरोना अब बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. नए मामलों में पुलिस लाइन में रहने वाली एक महिला और उसका 9 वर्षीय बेटा भी पॉजिटिव आया है. इसके अलावा पिपरसा पंचायत के निहाल सिंह का पुरा गांव का एक 10 वर्षीय बच्चा भी पॉजिटिव आया है. इससे पता चलता है कि अब मुरैना में कोरोना संक्रमण बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. यहां रविवार को कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है. इन 5 मौतों को मिलाकर जिले में अब मौत का आंकड़ा 113 पर पहुंच गया है.
कोरोना की रफ्तार हुई थोड़ी धीमी, 24 घंटे में सामने आए 3.66 लाख नए मामले
जिले में कोरोना के कुल 1161 पॉजिटिव मरीज
रविवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 112 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 7 हजार 415 पर पहुंच गया है, जिसमें से 6 हजार 199 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है, अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घट कर दुबारा 1161 पर पहुंच गया है. वहीं अभी तक 113 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है, सरकारी आंकड़े में अभी भी 55 मौते ही बता रहे है.