मुरैना। जिले में इमरजेंसी सेवा 108 के कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिला अस्पताल में 108 एम्बुलेंस के दो कर्मचारी के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद कर्मचारियों ने मेन आफिस पर एकत्र होकर हड़ताल शुरू कर दी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. उनकी मांग है कि मारपीट करने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.
दरअसल नेशनल हाईवे स्थित कमिश्नर कार्यालय के पास शराब में धुत बाइक पर सवार तीन लोग एम्बुलेंस से टकरा कर सड़क गिर पड़े 108 एम्बुलेंस चालक मेजर सिंह और जवाहर जाटव ने उन घायलों को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराने ले गए. जब एम्बुलेंस जिला अस्पताल पहुंची और घायलों को भर्ती कराया तभी वहां पर मौजूद अस्पताल चौकी में पदस्थ रहमान खान और घायल के परिजनों ने 108 एम्बुलेंस के दोनों कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी और एम्बुलेंस की चाबी छीन ली. जब 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी इसकी एफआईआर दर्ज कराने सिटी कोतवाली पहुंचे, तो पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नही की, जिला अस्पताल चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक घायल बाइक सवार का रिश्तेदार बताया जा रहा है.
इसी बात से नाराज 108 कर्मचारी ज़िले की 13 एम्बुलेंस को बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारियों की मांग है जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक ये हड़ताल जारी रहेगी. कार्रवाई न होने पर ग्वालियर और श्योपुर में भी हड़ताल करेंगे. इमरजेंसी सेवा 108 एम्बुलेंस के पहिए थमने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.