मुरैना। जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. देर रात GRMC से आई रिपोर्ट में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2,510 हो गई है.
मुरैना में अब तक 2,313 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, तो वहीं 20 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले में होम क्वारंटाइन मरीजों की संख्या 1,24,208 है. अब मुरैना में एक्टिव मरीजों की संख्या 101 हो गई है.
दस कोरोना मरीजों में से गांधी कॉलोनी का एक, महामाया मंदिर के पास रहने वाले दो, मुरैना गांव से एक, सब्जी मंडी क्वार्टर से एक, मुड़ियाखेड़ा से एक पॉजिटिव मरीज मिला है. वहीं मुरैना विधानसभा के भाजपा विस्तारक दिनेश भार्गव की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
धार में मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव
धार जिले के सरदारपुर तहसील में कोरोना के 6 नए मरीज सामने आए हैं. जिसमें एक महिला सब इंस्पेक्टर भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. धार में कोरोना मरीजों की संख्या 2,024 हो गई है.
ब्लॉक कोविड- 19 नोडल अधिकारी डॉक्टर पुखराज परवार ने बताया कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पर रैपिट किट से टेस्ट किए गए थे, जिनमें तहसील के 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें सरदारपुर के पटेल मार्ग स्थित एक व्यक्ति और एक शिवाजी मार्ग निवासी है. वहीं राजगढ़ थाने की एक महिला सब इंस्पेक्टर और राजगढ़ के ग्रिड कॉलोनी से एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वही इंदौर से मिली रिपोर्ट में ग्राम बांदेड़ी से दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.