मुरैना। जिले में मंगलवार को अचानक पोरसा थाना क्षेत्र के पूठ का पुरा गांव में आग लग गई. आग लगने से इलाके के करीब 10 घरों को नुकसान हुआ है और करीब 12 मवेशियों की मौत हो गई है. आग लगने से घरों में रखा सामान, अनाज समेत कई दोपहिया वाहन भी जलकर खाक हो गए हैं.
- 10 लाख से अधिक नुकसान की आशंका
आग की सूचना मिलने के 2 घंटे बाद भी दमकल की गाड़ियां न पहुंचने के कारण इलाके के लोग खासा परेशान रहे. समय पर राहत न मिलने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. वहीं, इस घटना में लगभग 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. जिले के अलावा आग की घटनाएं भिंड जिले में भी दिखने को मिली हैं, जहां फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.
जनरेटर से मॉल में लगी आग: भागकर ग्राहकों ने बचाई जान
- 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक
जिले के चिन्नौनी थाना क्षेत्र के गुर्जा गांव में भी मंगलवार को आग लगने की घटना हुई है. मंगलवार दोपहर लगी इस आग से 5 बीघा खेत मे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. यह खेत गांव के किसान हुकुमी रजक और प्रयाग सिंह सिकरवार का था. जिन्हें आग लगने से बहुत नुकसान हुआ है.