मुरैना। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाई गई, जहां इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को एक बड़ी सौगात दी. इसी कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने जीवाजीगंज स्थित टाउन हॉल में पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर रहे. कार्यक्रम के समापन पर कई योजना से लाभार्थी हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र और चेक वितरण किए गए. इस दौरान पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, पूर्व विधायक रघुराज कंषाना सहित बीजेपी के कई पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि 'अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने जो देश के किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर की है, उसका में आभारी हूं.' वहीं अतिक्रमण मुहिम को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 'कांग्रेस किन के साथ है. अगर कांग्रेस के लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं, तो उनको सामने आकर कलेक्टर ओर एसपी को ज्ञापन सौंपना चाहिए.'