मंदसौर। जिले भर में आज गोवर्धन की पूजा की जा रही है. भगवान श्री कृष्ण की पूजा के इस त्योहार को परंपरागत तरीके से मनाने की मालवा में सैकड़ों साल पुरानी प्रथा है. प्रभात काल में होने वाली इस पूजा में महिलाएं आज भी अपने आंगन में गाय के ताजे गोबर से भगवान श्री कृष्ण और राधा की आकृति बनाकर नए अनाज से पूजा करती हैं. हिंदू रीति के मुताबिक आज से नए साल की शुरुआत मानी जाती है.
सालों पुरानी इस परंपरा में महिलाएं सुबह गायों के अस्तबल में जाकर ताजा गोबर लाती हैं और हर घर-आंगन और चौपाल पर भगवान गोवर्धन नाथ और राधिका की आकृति बनाती है. इस आकृति के अलावा यहां गोरी तालाब और भगवान कार्तिकेय की आकृति भी बनाई जाती है. इन आकृतियों को नए अनाज से सजाया जाता है. माना जाता है कि इन आकृतियों में बनाए गए तालाब में जितना पानी टिकता है, अगले साल उतनी बरसात होती है. भगवान श्री कृष्ण को दही, मक्खन और घी-गुड़ काफी पसंद था, लिहाजा उन्हें यही भोग लगाया जाता है.