मंदसौर। जिले के शामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर स्थिति काबू में आई. परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुई है. महिला को हार्ट से संबंधित बीमारी थी. जब उन्हें तकलीफ हुई तो परिजनों ने तुरंत डॉक्टर को बताया, लेकिन डॉक्टर ने टाल दिया और कुछ देर बाद आने की बात कही. परिजनों के मुताबिक डॉक्टर ने आने में इतना समय लगा दिया कि महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर गई. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
मृतिका की पहचान सुगना बाई के रूप में हुई है. जो गुराडिया गांव की निवासी थी. मामले में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राकेश पाटीदार का कहना है कि महिला की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है. लापरवाही जैसी कोई बात नहीं है, फिलहाल पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
वहीं एएसआई गिरजा शंकर शर्मा ने बताया कि परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच करेगी. जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.बता दें शामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी गुराडिया गांव की और भी तीन महिलाओं की समय पर इलाज नहीं मिलने पर मौत की बात सामने आई थी. इस घटना ने दोबारा शामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है.