मंदसौर। तीन दिन पहले भावगढ़ थाना क्षेत्र के मजेसरी गांव में गेहूं के खेत से बरामद हुई होमगार्ड जवान की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बताया जा रहा है कि, मृतक राकेश भील को उसकी पत्नी और उसके बेटे विक्रम ने ही मौत के घाट उतारा है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल भावगढ़ थाना पुलिस ने रविवार शाम को गेहूं के खेत से लाश बरामद की थी. जिसके बाद जांच में पता चला था कि, मृतक को उसकी पत्नी और बेटे ने पहले भी जहर देकर मारने की कोशिश की थी. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की, पुलिस की सख्ती के आगे दोनों आरोपी टूट गए और अपना गुनाह कबूल कर लिया.
दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.बताया जा रहा है कि मृतक के अपनी बहू के साथ अवैध संबंध थे. इसी बात को लेकर घर में आए दिन विवाद होता था. मृतक राकेश को कई बार समझाइश दी गई, लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ. इसी बात से परेशान पत्नी और बेटे ने उसकी हत्या कर दी.