मंदसौर। जिला प्रशासन के आदेश के बाद जिले की तमाम कृषि उपज मंडियों में गेहूं की खुली बिक्री का कारोबार शुरू हो गया है. नीलामी के आधार पर व्यापारियों ने माल की बोली लगाकर मंडियों में किसानों के गेहूं की खरीदी की.
नियम के मुताबिक मंडी प्रशासन ने फिलहाल एक दिन में मंडी क्षेत्र के सिर्फ 4 -4 गांवों में किसानों को ही गेहूं उपज की बिक्री करने की मंजूरी दी है. मंडी में अब तक 50 ट्रैक्टर-ट्राली गेहूं उपज की आवक हुई. कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंस का पालन कर प्रशासन ने तमाम वाहनों को एक साथ लाइनों में खड़ा करके वाहनों में भरे माल की एक के बाद एक नीलामी की.
इसके बाद व्यापारियों ने उसका भाव तय किया. उधर मंडी क्षेत्र के दूसरे किसानों की मांग के आधार पर मंडी सचिव ने अगले हफ्ते से गांव की संख्या में बढ़ोतरी करने की संकेत दिए हैं.