मंदसौर। मालवा अंचल में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सितम जारी है, मंदसौर और आसपास के जिलों में पिछले 4 दिनों से रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम में अचानक आये बदलाव के चलते यहां पिछले 2 दिनों में हल्की बारिश भी हुई है, जिसके चलते रात का तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम होकर 8 डिग्री पर पहुंच गया है.
सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात हल्की बारिश भी हुई, जिसके बाद बर्फीली हवाओं के चलने से लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं, कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. बीती रात पूरे जिले में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बौछारें पड़ी. जिससे फसलों को भी बड़ा नुकसान हुआ है. सुबह के वक्त कड़ाके की सर्दी होने से लोग घरों में ही दुबके रहे और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा.
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आने वाली 26 तारीख को सूर्यग्रहण होने से मौसम में बदलाव हो सकता है. कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए लोग सुबह के वक्त 9 बजे तक अलाव ताप रहे हैं, वहीं सुबह के वक्त रोजमर्रा के कारोबार से जुड़े लोगों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है.